आज की ताजा खबर

देवा में सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलों की गूंज, एसपी की पहल से बुजुर्गों के खिले चेहरे

top-news

बाराबंकी। देवा मेला इस बार न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक आस्था का केंद्र बना हुआ है, बल्कि यहां हर दिन नए रंग और नई ऊर्जाओं से माहौल जीवंत हो रहा है। मंगलवार और बुधवार को आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में खेल, संगीत और समाजसेवा की एक सुंदर झलक देखने को मिली। बुधवार को देवा मेले के सांस्कृतिक मंच से स्कूली बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ नोडल/जीजीआईसी देवा की प्रिंसिपल डॉ. सुविद्या वत्स, खंड शिक्षा अधिकारी देवा सुनील कुमार गौड़ और खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर रमेश चंद्रा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देवा की छात्राओं ने नारी शक्ति पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने आरंभ है प्रचंड और मेरा मुर्शिद खेले होरी गीतों पर शानदार अभिनय किया। ओ री चिरैया मेरी चिरैया गीत पर प्रस्तुतियों ने तो पूरा माहौल भावनात्मक कर दिया। कार्यक्रम के उपरांत सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
बीकेटी क्लब ने जीती क्रिकेट फाइनल ट्रॉफी 
खेल मैदान में मंगलवार की देर रात हुए क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बीकेटी क्लब देवा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ा गांव मसौली को 4 रनों से हराया। बीकेटी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 106 रन बनाए, जबकि प्रतिद्वंदी टीम 102 रन ही बना सकी। दर्शकों ने इस रोमांचक मुकाबले का भरपूर आनंद लिया।
हॉकी फाइनल में भिड़ेंगी बाबू सोसाइटी और मन्ना इलेवन 
राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में बुधवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबलों में बाबू सोसाइटी लखनऊ ने स्पोर्ट्स क्लब बनारस को 1-0 से हराया, जबकि मन्ना इलेवन गोंडा ने नगर पंचायत शिवगढ़ को 2-0 से पराजित किया। दोनों विजेता टीमें गुरुवार को फाइनल मैच खेलेंगी। इस अवसर पर आयोजन सचिव मजहर अजीज, धीरेंद्र कुमार वर्मा व अन्य खेलप्रेमी उपस्थित रहे।
  लोकगीतों से गूंजा देवा मेला का मंच
लोकगीत गायक जमुना कनौजिया ने अपने सूफियाना गीत “हर इंसान है वारिस पिया का” से माहौल को भक्ति और इंसानियत के रंग में रंग दिया। जादूगर हृदेश तिवारी ने जादूई करतबों से दर्शकों को खूब हंसाया तो कठपुतली कलाकार सिद्धार्थ की प्रस्तुतियों ने बच्चों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, स्वरोही आर्ट ग्रुप की राधा-कृष्ण लीलाओं पर आधारित नृत्य प्रस्तुति ने सांस्कृतिक शाम को दिव्यता और भव्यता से भर दिया।
 एसपी की पहल पर वृद्धाश्रम के बुजुर्ग बने मेले के खास मेहमान 
मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय की विशेष पहल पर सफेदाबाद स्थित वृद्धाश्रम से 40 वृद्ध महिलाएं और 25 वृद्ध पुरुषों को बस द्वारा मेले में लाया गया। महिला थानाध्यक्ष मुन्नी सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बुजुर्गों में सामाजिक जुड़ाव बढ़ाना और उनके जीवन में नई ऊर्जा भरना है।देवा मेला के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेते समय बुजुर्गों के चेहरों पर खुशी और संतोष स्पष्ट झलक रहा था। पुलिस अधिकारियों ने उनसे संवाद किया और उन्हें सम्मानपूर्वक मेले का भ्रमण कराया।
 महिला पुलिस कर रही ड्रोन से मेला की निगरानी 
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में देवा मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए महिला पुलिस कर्मी ड्रोन कैमरों से सतर्क निगरानी रख रही हैं। मिशन शक्ति 5.0 के तहत की जा रही यह पहल भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों की रीयल टाइम मॉनिटरिंग के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बना रही है। महिला पुलिस कर्मियों की यह भूमिका नारी सशक्तिकरण के साथ सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन का संदेश भी दे रही है।
............

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *