आज की ताजा खबर

दीपावली भारतीय उपमहाद्वीप में मनाया जाने वाला धार्मिक, पारम्परिक त्योहार

top-news

मैनपुरी। शनिवार को शहर के बीलों रोड स्थित सनातन अकादमी विद्यालय में दीपावली के अवसर पर दीपोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों में पूरे हर्षोउल्लास के साथ प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का विधिवत् प्रारम्भ सरस्वती वन्दना के साथ हुआ।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में छात्रा आराघ्या कश्यप, आयशा यादव, सचिव यादव, अंश सहाय, अभिनव यादव, प्रज्ञा कुमारी, अग्रिमा यादव, दिव्यांशी कुमारी, रितिक यादव व रामू यादव ने अपने संदेश व कविताओं के माध्यम से दीपावली मनाने के कारणों, विधियों तथा महत्व पर प्रकाश डाला उनके अनुसार दीपावली भारतीय उपमहाद्वीप में मनाया जाने वाला धार्मिक तथा पारम्परिक त्योहार है। इस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम अपने भाई लक्ष्मण तथा पत्नी सीता सहित 14 वर्ष का वनवास पूर्ण कर अयोध्या वापस लौटे थे तब अयोध्या वासियों ने घी के दीप जलाकर उनका स्वागत किया था उसी परम्परा को निभाते हुए आज भी दीपावली की रात्रि में दीये जलाकर घरों को सजाया जाता है।
दूसरे चरण में सजावट आदि गतिविधियों का आयोजन
कार्यक्रम के दूसरे चरण में छात्र-छात्राओं के बीच डोर हेंगिंग, दीपक कलरिंग, कार्ड मेकिंग तथा दीपक सजावट आदि गतिविधिओं का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्र-छात्राओ ने पूरे हर्षोउल्लास के साथ प्रतिभाग किया। जिसमें अनिकेत यादव, तनु सिंह, देवर्षि शाक्य, अर्पित यादव, राधिका राजपूत, आराध्या कश्यप, अलीशा नाज़, मुस्कान यादव, रश्मि सिंह, देवांश, अग्रिमा यादव, श्रष्टि सिंह, श्रष्टि  राजपूत, शीतल पाल, सत्यपाल यादव, वैष्णवी सहाय, तनिष्क, इशिता यादव तथा प्रतीक यादव का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा।
प्रबंधक ने की बच्चों की प्रशंसा
कार्यक्रम के अतिंम चरण में विद्यालय के प्रबन्धक श्री दीपक जी० दास० ने सभी प्रतिभागी बच्चों की विशेष रुप से प्रशंसा की। उन्होने बच्चों से इस प्रकार की गतिविधियों में संलग्न रहकर शिक्षा के सही मायनों को समझ्ाने व अपनाने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्हांेने सभी बच्चों व शिक्षकों सहित समस्त स्टॉफ को आगामी पर्व दीपावली व भाई दौज की शुभकामनायें दी।
 कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
अंत में सभी छात्र-छात्राओं व समस्त स्टाफ को खील बतासे वितरित किये गये। कार्यक्रम को विधिवत् ढंग से पूर्ण कराने में विद्यालय की शिक्षिका रुपांशी राज, चन्द्रप्रभा, अनीशा यादव, अनुष्का चौहान, निधि वर्मा, रागिनी पाल, नम्रता गोस्वामी, इकरा हाश्मी, माधुरी मिश्रा, शालिनी चौहान, शिक्षक गोपाल कृष्ण, लक्ष्मीनारायण व विपिन तिवारी सहित समस्त स्टॉफ का सराहनीय सहयोग रहा।


https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *