आज की ताजा खबर

धनतेरस में चमका बाजार एक करोड़ की बिक्री का अनुमान

top-news


भरुआ सुमेरपुर। धनतेरस पर्व पर कस्बे का बाजार जमकर चमका। ज्वेलरी, रेडीमेड, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल,बाइक आदि की जमकर बिक्री हुई। कस्बे के बाजार में एक करोड़ की बिक्री होने का अनुमान है। धनतेरस पर्व पर बाजार में जमकर भीड़ उमड़ी। सारा दिन बाजार ग्राहकों से गुलजार रहा। जीएसटी की दरों में कमी आने पर ज्वेलरी, रेडीमेड, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल,बाइक आदि खरीदने के लिए दुकानों में भीड़ लगी रही। बाजार में एक करोड़ की बिक्री का अनुमान है। ग्राहकों की भीड़ देखकर दुकानदार भी खुश नजर आए
बाजार में दिखाई दे रही है रौनक 
हमीरपुर में धनतेरस के सुब अबसर पर बाजार में काफी रौनक दिखाई दी बाजार में भीड़ को देखते हुए बेरीकेडिंग कि भी व्यवस्था की गयी सोन चांदी की दुकान पर भी काफी रोनक दिखाई दी और खरीद दारी इसी के चलते खील का रेट 120/रुपए व खिलौना गट्टा 80 से 90 किलो रुपये गरी 380/ 350 से 400 रुपये सोनपापड़ी बिकी बजार में पुलिस बल की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त दिखाई दी है
धनतेरस में बाजार में लोगों की दिखाई दे रही है भीड़ 
कुरारा,हमीरपुर 18 अक्टूबर धनतरेस के अवसर पर बाजार में लोगो की भीड़ रही। तथा लोगो ने खरीदारी की
इस दौरान बाजार में भीड़ को देखते हुए पुलिस बल मौजूद रहा। कस्बा कुरारा में धनतरेस के अवसर पर बाजार में कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ रही। तथा लोगो ने पूजन के लिए बर्तन , आदि की खरीदारी की। देर रात तक बाजार में भीड़ रही। इस दौरान बाजार जाने वाले मुख्य रास्ते में पुलिस तैनात रही तथा दो पहिया व चार पहिया वाहन पर रोक लगा दी थी
खरीद दारी करते लोग 
मौदहा हमीरपुर धनतेरस त्योहार को देखते हुए बाजार में आज काफी भीड़ दिखाई दे रही है और लोग खरीद दारी करते दिखाई दिए घनतेरश का त्योहार दिहात क्षेत्र में काफी उत्साह के साथ बानाया जाता है 

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *