आज की ताजा खबर

त्योहारों के चलते सम्पूर्ण समाधान दिवस में नही पहुंचे फरियादी

top-news

सीतापुर। जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने के उद्देश्य से जनपद की सभी सात तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। दीपोत्सव पर्व दीपावली की धनतेरस से हुई शुरुआत के चलते सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ताओं की संख्या कम रही। डीएम अभिषेक आनंद एवं एसपी अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में सदर तहयील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान में मज आठ शिकायतें ही आई। डीएम ने शिकायतों को सुनकर तीन शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया। राशन कार्ड पात्र लाभार्थी का राशन कार्ड मौके पर ही जारी कर वितरित किया गया। इस दौरान एसडीएम सदर धामनी एम दास, सीएमओ डा. सुरेश कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 08 शिकायतों में से 03 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इसी प्रकार से जनपद की अन्य तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील मिश्रिख में प्राप्त 30 प्रार्थना पत्रों में से 04, तहसील लहरपुर में प्राप्त 15 प्रार्थना पत्रों में से 02, तहसील महोली में प्राप्त 21 प्रार्थना पत्रों में से 03, तहसील महमूदाबाद में प्राप्त 24 प्रार्थना पत्रों में से 04, तहसील बिसवां में प्राप्त 38 प्रार्थना पत्रों में से 08, तहसील सिधौली में प्राप्त 26 प्रार्थना-पत्रों में से 05 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष बची हुयी शिकायतों को पृष्ठांकित कर एक सप्ताह के अन्दर संबंधित अधिकारी को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।  
पटाखा दुकानों का डीएम, एसपी ने किया निरीक्षण
सीतापुर। शनिवार को धनतेरस व आगामी त्यौहार दीपावली व भाई दूज को लेकर डीएम एवं एसपी अंकुर अग्रवाल ने थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत पटाखा की दुकान लगने वाले स्थल का निरीक्षण किया एवं दुकानदारों को सुरक्षा मानकों आदि के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए। डीएम ने अग्निशमन की समुचित व्यवस्था तथा अग्निशमन के वाहन व सुरक्षा कर्मी तैनात किये जाने तथा प्रत्येक स्टॉल पर बालू से भरी बाल्टी एवं आग बुझाने के पर्याप्त साधन उपलब्ध होने के संबंध में सर्व संबंधित को निर्देशित किया।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *