आज की ताजा खबर

तीर्थयात्रा से लौट रही श्रद्धालुओं की बस पलटी, युवती की मौत, 20 से ज्यादा घायल

top-news

पीलीभीत 22 अक्टूबर। पीलीभीत के बरेली-हरिद्वार हाईवे पर बुधवार तड़के उत्तराखंड के नानकमत्ता सहित अन्य धार्मिक स्थलों में दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
जहानाबाद थाना पुलिस के अनुसार दुर्घटना थाना क्षेत्र के निसरा और सरदार नगर गांवों के बीच तड़के लगभग 3:20 बजे हुआ।
जहानाबाद थाना अध्यक्ष प्रदीप बिश्नोई ने मीडिया को बताया कि इस दुर्घटना में 22 वर्षीय युवती दुर्गा निवासी मोहल्ला मढ़ीनाथ बरेली की मौके पर मौत हो गई। 20 से अधिक घायलों में आठ की हालत नाजुक बताई जा रही है। महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने फरार बस चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार बस में सवार सभी 54 श्रद्धालु बरेली जिले के रहने वाले थे। वे 20 अक्टूबर की रात चौपुला से धार्मिक यात्रा पर निकले थे। उन्होंने नैनीताल के गिरिजा देवी मंदिर, हनुमान धाम और नानकमत्ता गुरुद्वारा में दर्शन किए थे। मंगलवार देर रात सभी नानकमत्ता से लौट रहे थे। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी शेखर के हवाले से बताया पुलिस को बताया कि बस चालक यात्रा के दौरान नशे में था। सफर के बीच मार्ग बस तीन बार पंक्चर भी हुई थी। चालक ने तेज रफ्तार में बस को मोड़ने के प्रयास में नियंत्रण खो दिया और बस मार्ग किनारे खाई में जा गिरी।
जहानाबाद थाना पुलिस और स्थानीय लोगो ने मौके पर राहत कार्य प्रारंभ कर घायलों को जहानाबाद सामुदायिक स्वास्थ केंद्र,सीएचसी में भर्ती कराया।
सीएचसी अमरिया के चिकित्सक सौरभ ने मीडिया को बताया दुर्घटना में युवती की मौत हुई है। 20 घायलों में आठ को जिला अस्पताल भेजा गया है। सीओ सदर आईपीएस नताशा गोयल ने घटनास्थल के निरीक्षण पश्चात सीएचसी पहुंचकर घायलों का हाल जाना।
पुलिस के अनुसार गंभीर घायल लोगों में नेहा (पुत्री सोहनलाल), रीता (पत्नी सत्यपाल), रमेश, 10 वर्षीय छाया (पुत्री रमेश), विशाल, मनोज (सुभाषनगर), सुधीर और अनिल (क्योलड़िया, बरेली) शामिल हैं। इनका उपचार जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *