आज की ताजा खबर

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने छठ पूजा के लिये बनाए घाटों का किया निरीक्षण

top-news

 सुमेरपुर। छठ पूजा के दृष्टिगत जिलाधिकारी घनश्याम मीना एवं पुलिस अधीक्षक डा. दीक्षा शर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था के तहत कस्बे के गायत्री तपोभूमि स्थित गायत्री गंगा घाट का निरीक्षण कर संबधित को आवश्यक दिशानिर्देश दिये। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने व छठ पूजा के दौरान बड़ी संख्या में लोगों के घाट पर एकत्र होने को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने घाटों की सफाई, रोशनी की व्यवस्था, बैरिकेडिंग और आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता का निरीक्षण करते हुये कहा कि आकस्मिक घटना से बचने के लिये सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करायें। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लेकर संबंधित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए। भीड़ में किसी प्रकार की अव्यवस्था या आपात स्थिति में त्वरित कार्यवाही करें। उन्होंने श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिये पुलिस बल को विशेष रूप से सतर्क रहने के आदेश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को भी निर्देश दिए कि घाटों पर स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवाएं और पेयजल की उचित व्यवस्था की जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। कहा कि पुलिस व प्रशासन शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में इस त्योहार को संपन्न कराए जाने हेतु प्रतिबद्ध है।
नहाय खाय के साथ शुरू हुआ छठ महापर्व
 सुमेरपुर। शनिवार को छठ पर्व नहाय खाय के साथ घरो में शुरू हुआ। इस दौरान घरों में लौकी की सब्जी, चने की दाल, चावल, रोटी का प्रसाद तैयार किया गया। इसको रात में ग्रहण करने के उपरांत सुबह खरना के साथ व्रत शुरू होगा।
 बिहार प्रांत निवासी सुशीला सिंह, प्रविला देवी आदि ने बताया कि छठ पर्व का चार दिवसीय पर्व शनिवार को नहाय खाय के साथ घरों में शुरू होता है। शाम के समय व्रत रखने वाली व्रती नहा धोकर शुद्धता के साथ प्रसाद के रूप में लौकी की सब्जी, चने की दाल, रोटी, चावल तैयार कर रात में ग्रहण करते हैं। रविवार को खरना के साथ व्रती व्रत करते हैं। सोमवार को शाम के समय डूबते हुए सूर्य को व्रती अर्ध्य देंगे। मंगलवार को उगते सूर्य को अर्ध्य देकर अखंड सौभाग्य, सुख समृद्धि एवं परिवार में वर्ष पर्यंत 

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *