आज की ताजा खबर

मैनपुरी में रफ्तार के कहर ने ले ली युवक की जान

top-news

मैनपुरी/किशनी। थाना क्षेत्र के बिधूना चौराहे से हरचंदपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर शुक्रवार की रात्रि एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। कार और टैंकर में जोरदार भिड़ंत हुई थी। कार सवार युवक स्टेयरिंग में फंस गया। एक घंटे तक वह अपनी जिंदगी की जंग लड़ता रहा। मगर, अंतत मौत जीत गई। युवक को कड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला गया, लेकिन पीजीआई सैफई में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
थाना क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर निवासी 25 वर्षीय अनुपम यादव उर्फ हनी पुत्र संजीव यादव शुक्रवार की रात्रि करीब 11 बजे बिधूना चौराहे से हरचंदपुर की ओर अपनी कार से घर लौट रहे थे। तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार टैंकर से उनकी कार की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में उतर गया, जबकि कार चला रहा हनी स्टेयरिंग में बुरी तरह से फंस गया। हादसे की सूचना मिलते ही हरचंदपुर प्रधान सुखदेव तोमर, थानाध्यक्ष ललित भाटी, चेयरमैन प्रतिनिधि डैनी यादव, फायर टेंडर, पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई।
हनी को निकालने के लिए की गई कड़ी मशक्कत
परिजनों की आंखों के सामने ही सबने हनी को निकालने के लिए एक घंटे तक कड़ी मशक्कत की। लोहा काटकर, खींचकर, किसी तरह युवक को कार के मलबे से बाहर निकाला जा सका। गंभीर रूप से घायल हनी यादव को तत्काल सीएचसी ले जाया गया, जहां उसकी नाजुक हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीजीआई सैफई रेफर कर दिया। सैफई में इलाज शुरू होने के महज आधे घंटे बाद ही हनी ने दम तोड़ दिया।
हिम्मतपुर गांव में शोक की लहर
हनी की मौत की खबर सुनते ही परिजन रो उठे। मौके पर रात में ही पूर्व एमएलसी अरविंद यादव भी पहुंचे। युवक की मौत से हिम्मतपुर गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। शनिवार को सैफई में मृतक का पोस्टमार्टम कराने की पुलिस ने प्रक्रिया पूरी की। इसके बाद शव को गांव लाया जाएगा।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *