आज की ताजा खबर

प्रसव पीड़ा में सिसकती बहू को बैलगाड़ी में लेकर अस्पताल पहुंचे ससुर, वीडियो वायरल

top-news

हमीरपुर। मौदहा विकास खंड के गऊघाट छानी में दशकों से सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण जतन पे जतन करते चले आ रहें है, लेकिन हालत बत से बत्तर होते जा रहें है।कीचड़ भरे इस रास्ते से पहले भी ग्रामीण चारपाई में शव लेकर श्मशान घाट को निकले थे जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था।इसी सड़क में रविवार को पुनः शर्मशार करने वाला एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमे प्रसव पीड़ा से कहारती बहू को ससुर अपनी बैलगाड़ी में लेकर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र सिसोलर पहुंचा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।मौदहा विकास खंड के गाऊघाट ग्राम पंचायत में सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने कई बार प्रदर्शन किए। प्रशासन द्वारा कई बार आश्वासन के बाद भी सड़क निर्माण की इस समस्या से ग्रामीणों को निजात नहीं मिल सकी है। रविवार की सुबह गऊघाट ग्राम पंचायत की एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है जिसमे प्रसव की चरम पीड़ा से तड़पती 23 वर्षीय रेशमा को अपने ससुर कृष्ण कुमार केवट बैलगाड़ी में लेकर कीचड़ भरी गलियों से गुजारने पर मजबूर हो गए।जहां रेशमा के कपड़े भी कीचड़ से भर गए। बेटे हरिपाल की अनुपस्थिति में यह यात्रा न सिर्फ दर्द की इबारत है, बल्कि पक्की सड़क के अभाव में ग्रामीण भारत की काली सच्चाई को उजागर करती है। जहां एम्बुलेंस केवल ग्राम भटुरी तक ही पहुंच सकी। घर में कोई सहारा न होने पर रेशमा के ससुर कृष्ण कुमार ने हिम्मत बांधकर पुरानी बैलगाड़ी पर बहू को लिटाया और निकल पड़े नजदीकी शहर की ओर, जो महज 7 किलोमीटर दूर है। कीचड़ और दलदल भरी गलियों में घंटों की जद्दोजहद और हर धक्के पर रेशमा की चीखें जंगल को चीर रहीं थीं। ससुर ने रेशमा को आखिरकार सिसोलर के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मरीज की जांचे व स्थिति देखकर 2 दिन बाद डिलेवरी समय होने की बात कह कर घर लौटा दिया है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *