आज की ताजा खबर

लगातार बारिश होने से धान की फसल चौपट किसान परेशान

top-news

कुरारा,हमीरपुर 30 अक्टूबर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में सुबह से शुरू हुई बरसात दिन भर होती रही। बे मौसम बरसात से धान की पकी फसल जमीन में गिर गई। वही रबी फसल में बोई गई फसल के बीज का नुकसान हुआ । किसानों को दोबारा बुवाई करना पड़ेगा। कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में सुबह पांच बजे से पानी बरसने की शुरुवात हुई तथा दिनभर पानी बरसता रहा। जिससे धान की पकी फसल का नुकसान हुआ है। खेत में पानी का भराव हो जाने से धान जमीन में गिर गया है। जिससे किसानो का नुकसान हुआ है। किसान खड्ग सिंह बृजेंद्र सिंह, रवि , धर्मेंद्र आदि ने बताया कि बरसात से खेतों में पानी भर गया है जिससे पकी खड़ी धान की फसल वजन 
होने के कारण जमीन में गिर गया है। जिससे फसल का नुकसान हुआ है।क्षेत्र में किसानों ने दलहनी व तिलहनी 
फसलों की बुवाई दीपावली बाद से करना शुरू कर दिया था। बेमौसम बरसात होने से बीज का नुकसान हो गया है। किसान कप्तान ने बताया कि तेरह हजार रुपए कुंतल का हरा मटर का बीज लेकर बुवाई की थी। पानी बरसने से नुकसान हो गया है। किसान करन सिंह ने बताया कि मटर की बुवाई बुधवार को की थी। पानी से बीज का नुकसान हुआ है। दिन भर बरसात होते रहने से खेतों में पानी दिखाई देने लगा है। जिससे रबी की फसलों के बीज का नुकसान हो गया है। सभी खेतों में दोबारा बुवाई करना पड़ेगी। इससे किसानो के खाद बीज का नुकसान हुआ है। देर शाम तक बरसात होती रही
बारह घंटे की बारिश से रबी एवं खरीफ की फसलों में हुआ नुकसान
भरुआ सुमेरपुर। गुरुवार को सुबह 5:00 बजे से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला शाम 5:00 बजे तक जारी रहा। 12 घंटे तक बारिश से किसान कराह उठा है। बारिश से खेतों में खड़ी धान की फसल को करारा झटका लगा है। साथ ही  रबी की हाल में बोई गई फसल में बिजमारी की आशंका बढ़ गई है मोथा तूफान का कहर गुरुवार को जमकर बरपा। तड़के 5:00 बजे से हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश शाम 5:00 बजे तक जारी थी। 12 घंटे की बारिश से सब कुछ तर बतर हो गया है। धान  की फसल तेज हवाओं संग हुई बारिश से खेतों में बुरी तरह से पसर गई है।जिससे नुकसान की आशंका बढ़ गई है। साथ ही हाल ही में रबी में बोई गई मटर,मसूर, चना, सरसों की फसल में बीजमारी की आशंका पैदा हो गई है। इससे किसान परेशान है। किसान मानसिंह भदोरिया, उदयभान यादव,सुरेश कुमार, वरदानी सविता,राजू यादव आदि ने बताया कि बारिश से फायदा कम नुकसान की ज्यादा संभावना है। इस बार बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *