आज की ताजा खबर

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघ ने पर्यटकों की जिप्सी पर दौड़कर झपट्टा मारा, बाल-बाल बचा परिवार

top-news

पीलीभीत दो नवंबर। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में रविवार को जिप्सी पर घूम रहे एक परिवार को बाघ ने दौड़ा लिया। यह देखकर ड्राइवर ने जिप्सी की स्पीड बढ़ाकर सूझ बूझ से बाघ से सभी को बचा लिया। शनिवार को घटी इस घटना का वीडियो रविवार को सामने आया।
महोफ रेंजर सहेंद्र यादव ने मीडिया को बताया कि घटना के दौरान किसी को चोट नहीं आई। चालक की सूझबूझ से सभी सुरक्षित रहे। पर्यटकों की सुरक्षा के लिए गाइड और ड्राइवरों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। सभी सफारी राइडर्स और गाइड्स को विशेष ट्रेनिंग दी जाती है।
परिवार पीलीभीत टाइगर रिजर्व के नए सत्र के शुभारंभ पर घूमने पहुंचा था। टाइगर रिजर्व के नए पर्यटन सत्र का शनिवार को वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने शुभारंभ किया।
इसी दौरान पूरनपुर निवासी नितिन ने अपनी पत्नी और परिवार के नौ सदस्यों के साथ सफारी राइड बुक कर जिप्सी पर सवार होकर जंगल ट्रैकिंग पर निकल गए। उन्होंने बताया वे पहली बार परिवार के साथ जंगल सफारी पर निकले थे। दोपहर दो बजे लगभग झाड़ियों में हलचल देख जिप्सी चालक ने गाड़ी की रफ्तार धीमी कर दी। बच्चे बाघ देख मोबाइल निकालकर वीडियो शूट करने लगे।
बाघ ने जिप्सी का पीछा करना शुरू कर दिया। करीब पहुंचे बाघ ने झपट्टा भी मारा, ऊंचाई अधिक होने के कारण वह जिप्सी तक नहीं पहुंच सका। चालक के अनुसार उसके पंजे से जिप्सी के टायर के पास की बॉडी उखड़ गई। इसके बाद चालक ने गाड़ी को तेज रफ्तार में दौड़ा कर सभी की जान बचा पाई।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *