आज की ताजा खबर

नगर पंचायत शिवली में गंदगी का आलम, अव्यवस्थाओं का आलम

top-news


शिवली कानपुर देहात।शिवली कस्बे की गलियों की कीचड़ भरी नालियां व सड़को के टूटे पड़े क्रास, क्रास के ऊपर से बहता नालियों का पानी आदर्श नगर पंचायत की हकीकत बयां कर रहा है। भाजपा की केंद्र एवं प्रदेश की सरकार में भले ही नगर पंचायतों के चौमुखी विकास कराने का ढिंढोरा पीट रही हों लेकिन सरकार के नुमाइंदे ही खाऊ कमाऊ नीति के चलते सरकार की मनसा को पलीता लगा रहे हैं। कहने को तो कागजों में शिवली नगर पंचायत में विकाश की गंगा बह रही है। लेकिन वास्तव में हकीकत खुद ब खुद नगर पंचायत बयां कर रही है।
       बताते चलें कि भाजपा की केंद्र या प्रदेश की सरकार भले ही नगर पंचायतों का विकास करवाने का भरसक प्रयास कर रही हों लेकिन आज भी शिवली नगर पंचायत विकास से काफी दूर है। जिम्मेदारों की मनमानी एवं खाऊ कमाऊ नीति के चलते विकास के नाम पर आने वाले धन का बंदर बांट हो रहा है। कस्बे के सुभाष नगर, शंकर नगर, रामनगर, शिवाजी नगर, गांधी नगर मोहल्ला के लोगों ने बताया कि करीब तीन वर्ष से नालियों के क्रास टूटे पड़े पड़े है। क्रास के ऊपर से ही सीवर व नालियों का गंदा पानी बह रहा है। जिससे कस्बा वासियों को आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। टूटे क्रास की वजह से बस स्टॉप, बाजार, मंदिर आदि स्थानों पर जाना दूभर हो गया है। और तो और क्रास की वजह से आए लोगों के साथ साथ मवेशी भी अक्सर हादसे का शिकार हो जाते है। अब तक न जाने कितने दुपहिया वाहन सवार व पैदल चलने वाले लोग रात के अंधेरे में गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं।कस्बे की तमाम महिलाओं ने बताया कि शाम के वक्त शुद्ध भाव से मंदिर जाने को निकलो तो अक्सर सड़कों के ऊपर बहते गंदे पानी से निकलना पड़ता है। जिससे अपवित्र हो जाती हैं। रामनगर के सभासद अमित तिवारी द्वारा इस बाबत नगर पंचायत कार्यालय में लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई जा चुकी है। लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार का समाधान नहीं हुआ है। बस स्टॉप, कस्बे की मुख्य बाजार को जोड़ती हुई मुख्य सड़क से कस्बे के रामनगर,शंकर नगर, निराला नगर आदि मोहल्लों के सैकड़ों लोगों का प्रतिदिन आना जाना है। लेकिन जगह जगह टूटे पड़े क्रास की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नगर पंचायत शिवली के अधिशासी अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई है। टूटे क्रास को चिन्हित करके सही करवाया जाएगा।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *