आज की ताजा खबर

वीरता की मिसाल: बबलू ने बचाई कुएं में गिरी 6 साल की बच्ची की जान

top-news


पीलीभीत। पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगे भव्य मेले में बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जिसका श्रेय गांव पिड़रा निवासी बबलू नाम के एक साहसी युवक को जाता है। बबलू ने अपनी जान जोखिम में डालकर कुएं में गिरी छह साल की एक मासूम बच्ची की जान बचाई।
गजरौला थाना क्षेत्र के गांव माला नदी स्थित सिद्ध बाबा मंदिर परिसर में कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य में मेला लगा हुआ था। इसी मेले में मुसरहा गांव निवासी पीतम राम की छह वर्षीय बेटी जसोदा, अपनी मां लक्ष्मी देवी के साथ प्रसाद चढ़ाने आई थी। मंदिर परिसर में भीड़भाड़ के दौरान जसोदा का पैर फिसल गया और वह पास स्थित एक कुएं में जा गिरी।बच्ची को डूबता देख मेले में मौजूद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई।इसी नाजुक समय में मौके पर मौजूद गांव पिड़रा निवासी बबलू पुत्र रामपाल ने तनिक भी देर नहीं की और साहस का परिचय देते हुए तुरंत कुएं में छलांग लगा दी। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद, बबलू और अन्य ग्रामीणों/श्रद्धालुओं ने रस्सी और पाइप की मदद से बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
बच्ची को सकुशल बाहर देखकर उपस्थित सभी लोगों ने राहत की सांस ली। चारों ओर 'मां गंगा' के जयघोष गूँज उठे। स्थानीय लोगों ने बबलू की बहादुरी और तत्परता की जमकर सराहना की। लोगों ने कहा कि बबलू की सूझबूझ और हिम्मत के कारण ही आज एक मासूम की जान बच गई। यह घटना मानवता और बहादुरी की एक मिसाल से कम नहीं है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *