आज की ताजा खबर

भाजपा नेता का सुराग न मिलने पर अधिवक्ताओं ने नारेबाजी कर किया प्रदर्शन

top-news

राठ । अधिवक्ता संघ के सदस्य के छोटे भाई भाजपा नेता प्रीतम सिंह किसान के कोतवाली से गायब होने और अब तक सुराग न मिलने को लेकर अधिवक्ता संघ ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। इस दौरान अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। और न्यायिक कार्यो से विरत रहे। 
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि भाजपा नेता पूर्व जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह किसान के बडे भाई अधिवक्ता संघ के सदस्य हैं। बीते 18 अक्टूबर को प्रीतम सिंह किसान के पेट्रोल पंप पर कुछ लोगों का मामूली विवाद हो गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंच प्रीतम सिंह को हिरासत में लेकर पूरी रात कोतवाली में बैठाकर रखा था। आरोप लगाया कि कोतवाली पुलिस ने प्रीतम सिंह केा लापता कर दिया। जिससे अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। गुरूवार को अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यो से विरत रहे। सैकड़ों की तादाद में अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए तहसील पहुंचे। जहां पर एसडीएम के न मिलने पर अधिवक्ताओं ने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। अधिवक्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि यदि इस ज्ञापन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो अधिवक्ता अनिश्चिित कालीन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। अधिवक्ताओं ने पुलिस और प्रशासन से शीघ्र ही प्रीतम सिंह किसान का पता लगाने की मांग की। ज्ञापन देने के दौरान अधिवक्ता सूरज पाल सिंह, एमडी लोधी, सत्यम सोनी, जमुनादीन, महामंत्री दिलीप कुमार राजपूत, वीरसिंह राजपूत, लतीफ उल्ला खां, शिवम खरे, जयसिंह राजपूत, जयप्रकाश अग्रवाल, सुरेंद्र द्विवेदी, अखिल नगाइच, वीरेंद्र अहिरवार, बारेलाल अहिरवार, शेर मुहम्मद अंसारी, राजेंद्र सिंह, राजेंद्र पाल अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।
 

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *