आज की ताजा खबर

महादेवा महोत्सव की तैयारियों में उमंग, शिव धाम सजने को तैयार

top-news

रामनगर (बाराबंकी)। उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थस्थल लोधेश्वर महादेवा धाम में इस वर्ष का महादेवा महोत्सव नई ऊर्जा और भव्यता के साथ मनाने की तैयारियां चरम पर हैं। जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में तहसील प्रशासन पूरे मनोयोग से आयोजन को ऐतिहासिक स्वरूप देने में जुटा है। 17 नवंबर से प्रारंभ हो रहे इस सप्ताहव्यापी आयोजन को लेकर मेला प्रशासन ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली है। संयुक्त मजिस्ट्रेट गुंजिता अग्रवाल, तहसीलदार विपुल कुमार और नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी स्वयं तैयारी की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। महोत्सव में प्रतिदिन अलग-अलग सत्रों में भक्ति, खेल और कला के कार्यक्रम होंगे। सुबह से दोपहर तक क्रीड़ा प्रतियोगिताएं जैसे वॉलीबॉल, कबड्डी और दंगल आयोजित किए जाएंगे, जिसमें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पहलवान अपने दमखम का प्रदर्शन करेंगे। वहीं, शाम के सत्रों में कवि सम्मेलन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगी।
 भोजपुरी और कवि जगत के सितारे देंगे दमदार प्रस्तुति 
महोत्सव में भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय कलाकारों—अक्षरा सिंह, शिल्पी राज, समर सिंह—के साथ-साथ प्रख्यात कवि अनामिका अंबर और विष्णु सक्सेना से भी संपर्क किया गया है। इसके अलावा शांतनु महाराज और सत्यम जैसे आध्यात्मिक वक्ताओं के प्रवचन भी महोत्सव की गरिमा को और ऊँचा करेंगे। संयुक्त मजिस्ट्रेट गुंजिता अग्रवाल ने बताया कि “महादेवा महोत्सव केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि जनपद की सांस्कृतिक पहचान है। हम चाहते हैं कि इस बार का आयोजन हर वर्ग के लोगों को जोड़ने वाला उत्सव बने।”
 ग्राम प्रधानों और जनप्रतिनिधियों से अपील 
तैयारियों को लेकर प्रशासन ने विकासखंड रामनगर और सूरतगंज के ग्राम प्रधानों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की है। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार पूरे जनपद में किया जाए, ताकि महादेवा की महिमा अधिकाधिक लोगों तक पहुंचे।
सांस्कृतिक धारा से जुड़ेगा नवयुवक वर्ग 
महोत्सव में इस बार विशेष रूप से क्षेत्रीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं लोक नृत्य, नाटक और भक्ति गीत प्रस्तुत करेंगे। जवाबी कीर्तन और आल्हा गायन की परंपरा भी इस बार आकर्षण का केंद्र रहेगी। मेला प्रशासन ने बताया कि प्रत्येक दिन चार सत्रों में कार्यक्रम होंगे —
पहला 12 से 3 बजे, दूसरा 3 से 5 बजे, तीसरा 5 से 7 बजे, और अंतिम सत्र 7 बजे से समापन तक चलेगा।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *