आज की ताजा खबर

रॉग साईड से आकर मिनी ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, तीन की मौत

top-news

राठ (हमीरपुर)। कस्बा के राठ महोबा मार्ग पर स्थित पहाड़ी मोड के पास गलत दिशा में चल रहे तेज रफ्तार एक मिनी ट्रक बाइक सवारों को रौंदता हुआ निकल गया। इस हादसे में बाइक पर सवार तीन मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन से नोकझोक करते हुए मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस टीम ट्रक को पकड़ने के लिए रवाना हो गई थी।
थाना क्षेत्र के सदर गांव निवासी बृजभान पुत्र इंद्रपाल, श्रीकिशन पुत्र छोटेलाल और राकेश पुत्र नरेश मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते है और रोजाना बाइक से राठ कस्बा मजदूरी करने आते हैं। शाम को काम खतम होने के बाद वापिस अपने गांव लौट जाते है। रोजना की तरह आज शुक्रवार की सुबह उक्त तीनों लोग एक ही बाइक पर सवार होकर राठ कस्बा में मजदूरी करने के लिए आए हुए थे। आज मजदूरी का काम न लगने पर तीनों लोग दोपहर को बाइक द्वारा वापस अपने गांव सदर लौट रहे थे। तभी रास्ते में राठ महोबा मार्ग पर स्थित पहाड़ी मोड़ के पास गलत दिशा में राठ की ओर आ रहे तेज रफ्तार एक मिनी ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और उन्हें रौंदता हुआ निकल गया। ट्रक चालक कुछ दूरी पर ट्रक सड़क पर छोड़कर भाग निकला। इस हादसे में बाइक पर सवार बृजभान, श्रीकिशन और राकेश की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना से गुस्साए लोगों ने घटनास्थल पर ही मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। मौके पर भारी पुलिस बल सहित उप जिलाधिकारी अभिमन्यु कुमार और पुलिस उपाधीक्षक राजीव प्रताप सिंह ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। है। लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर भारी वाहन अक्सर गलत दिशा में चलते हैं। तथा कई बार हादसे हो जाने के बाद भी पुलिस और प्रशासन के द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। आक्रोशित ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। वहीं मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम ट्रक चालक को पकड़ने के लिए भेज दी गई हैं, और तीनों मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया जायेगा। पूरे मार्ग पर जाम लगाये लोगों को स्थानीय प्रशासन ने समझाया तक करीब 

घट से गांव में पसरा मातम, परिजनों सहित ग्रामीण दुःखी
राठ (हमीरपुर)। राठ क्षेत्र के पनवाड़ी मार्ग पर स्थित पहाड़ी मोड पर डीसीएम ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो चचेरे भाईयों सहित एक मजदूर की मौत से गांव में मातम छा गया। आक्रोशित स्वजनों व ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा काटा। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एंबुलेंस से ले गई। सदर गांव निवासी रामनरेश श्रीवास ने बताया कि उसके तीन पुत्र विकास, राजेश, राकेश थे। उसके पास दो बीघा जमीन है। खेती कर वह परिवार का भरण-पोषण करता है। बताया कि उसका छोटा पुत्र राकेश मजदूरी करता है। शुक्रवार की शाम वह मजदूरी करके घर लौट रहा था। मृतक अविवाहित था। पुत्र की मौत पर मां राम श्री का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं छोटेलाल श्रीवास ने बताया कि उसके पास ढाई बीघा जमीन है। खेती कर वह परिवार का भरण-पोषण करता है। छोटा पुत्र राठ में मजदूरी करता था। मृतक अविवाहित था। पुत्र की मौत पर मां कमलेश रानी बेसुध हो गई है। इसी तरह इंद्रपाल रैकवार ने बताया कि उसके पास दो बीघा जमीन है। उसके चार पुत्र घंसू, तुलाराम, राजकुमार, बृजभान है। बृजभान राठ में मजदूरी करता था। मृतक अपने पीछे चार माह के पुत्र आशीष छोड़ गया है। पति की मौत पर पत्नी लक्ष्मी, मां मानकुंवर का रो रोकर बुरा हाल है। इस घटना से पूरे गांव में मातम छाया है और ग्रामीण दुःखी है। 

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *