आज की ताजा खबर

श्री कान्यकुब्ज वैश्य सभा सागर ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया

top-news top-news

सागर शहर के मध्य कटरा भीतर बाजार स्थित श्रीराम अखाड़ा सभागार में श्री कान्यकुब्ज वैश्य सभा सागर के तत्वावधान में रविवार शाम प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सागर जिले के 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रवीण सूची में शामिल स्वजातीय छात्र–छात्राओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर के भाजपा विधायक श्री शैलेन्द्र जैन उपस्थित रहे, जबकि समारोह की अध्यक्षता सागर सभा के अध्यक्ष श्री शिवलाल गुप्ता ने की। कार्यक्रम का संचालन श्रीदेव जानकी रमण मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।

छात्रों का हुआ सम्मान

विधायक द्वारा छात्रों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर सागर सभा के संरक्षक एवं सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रहे स्वर्गीय श्री शंकरलाल गुप्ता की स्मृति में भी स्मृतिचिन्ह देकर विशेष सम्मान किया गया।

सम्मान समारोह से पूर्व सागर सभा के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि का मोतियों की माला पहनाकर स्वागत किया गया।

विधायक का प्रेरक संबोधन

प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा 

“इस उपलब्धि के पीछे विद्यार्थियों के साथ माता-पिता और अध्यापकों का भी महत्वपूर्ण योगदान है, वे भी अभिनंदन के पात्र हैं। यह सफलता सिर्फ शुरुआत है, निरंतर प्रयास से ही ऊंचाइयों तक पहुँचा जा सकता है।”

 समाज की ओर से संदेश

कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त करते हुए सागर सभा के उपाध्यक्ष श्री मुकेश कुमार गुप्ता ने कहा—

“आज आपकी पहचान आपके माता-पिता से है, भविष्य में ऐसा प्रयास करें कि माता-पिता को आपकी पहचान से जाना जाए।”

सम्मानित छात्र–छात्राएँ

10वीं कक्षा — परी गुप्ता, विनायक गुप्ता, इशिका गुप्ता, आनंदी गुप्ता, देवांश गुप्ता, तनवी गुप्ता, वेद गुप्ता
12वीं कक्षा — स्तुति गुप्ता, अम्बर गुप्ता, हर्ष गुप्ता, रिया गुप्ता, देवांश गुप्ता

 काव्यपाठ ने जमाया रंग

समारोह की शुरुआत में राष्ट्रीय कवि श्री दिलीप गुप्ता “चटपटे” ने अपने धुआंधार काव्यपाठ से सभी का मन मोह लिया, जिस पर दर्शकों ने जमकर तालियाँ बजाईं।

 बड़ी संख्या में हुआ सहभाग

कार्यक्रम में सागर नगर सहित जिले के विभिन्न विकासखंडों से स्वजातीय महिला, पुरुष एवं छात्र–छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *