आज की ताजा खबर

जगदीशपुर में निर्माणाधीन बैकुंठ धाम के केयरटेकर की हत्या

top-news

अमेठी जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के हारीमऊ गांव के पास स्थित निर्माणाधीन बैकुंठ धाम अंत्येष्टि स्थल पर केयरटेकर की निर्मम हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गूंगेमऊ गांव निवासी मख्खन सिंह के रूप में हुई है, जो उक्त अंत्येष्टि स्थल पर केयरटेकर के रूप में कार्यरत था। घटना की सूचना मिलते ही जगदीशपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी और फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मख्खन सिंह के सिर पर किसी ठोस वस्तु से वार कर हत्या की गई। हत्या के बाद अज्ञात बदमाशों ने शव को अंत्येष्टि स्थल से लगभग 50 मीटर तक घसीटते हुए सड़क किनारे फेंक दिया।पुलिस ने मामले में निर्माणाधीन अंत्येष्टि स्थल के चौकीदार और एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव पहुंचा तो परिजनों और ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। गुस्साए लोगों ने दाह संस्कार करने से इनकार करते हुए जगदीशपुर–गौरीगंज मुख्य मार्ग जाम कर दिया। परिजनों की मांग थी कि जब तक जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर नहीं पहुंचते और हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। करीब तीन घंटे तक मार्ग जाम रहने से यात्रियों और स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में सीओ और तहसीलदार के समझाने-बुझाने के बाद परिजन शांत हुए और सड़क से जाम हटाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *