आज की ताजा खबर

भारतीय इंजीनियरिंग सेवा में 46वीं रैंक हासिल कर शशांक ने जिले का नाम किया रोशन

top-news

बांगरमऊ-उन्नाव। नगर के मोहल्ला कस्बा टोला निवासी एक पंचायत कर्मी के बेटे ने केंद्रीय लोक सेवा आयोग अंतर्गत भारतीय इंजीनियरिंग सेवा की परीक्षा में 46वीं रैंक हासिल कर नगर और जिले का नाम रोशन किया है। इंजीनियर की इस उपलब्धि पर आज़ नागरिकों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद कर सम्मानित किया।
नगर के मोहल्ला कस्बा टोला निवासी अविनाश मोहन वर्मा वर्तमान समय में हरदोई के ब्लॉक माधौगंज में सहायक विकास अधिकारी पंचायत के पद पर तैनात हैं। उनके इकलौते मेधावी बेटे शशांक पटेल ने प्रारंभिक शिक्षा मोहल्ले के ही बाल विद्या मंदिर से प्राप्त करने के बाद जयनरायन विद्या मंदिर कानपुर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। तत्पश्चात उन्होंने मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज गोरखपुर में बीटेक अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक विषय में दाखिला लिया। प्रथम श्रेणी में बीटेक उत्तीर्ण करने के बाद वह तेरवा कन्नौज स्थित मान्यवर कांशीराम पालिटेक्निक कालेज में प्रोफेसर नियुक्त हो गए। प्रोफेसर पटेल ने बताया कि उन्होंने बगैर कोचिंग के इसी वर्ष यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन में भारतीय इंजीनियरिंग सेवा की परीक्षा दी। जिसमें उन्हें 46वीं रैंक हासिल हुई है। उनकी इच्छा भारतीय रेलवे में सेवा करने की है। प्रोफेसर श्री पटेल की मां मिथिलेश कुमारी गृहणी है और उनकी एकमात्र छोटी बहन कु. दिव्या पटेल बीएड की ट्रेनिंग कर रही है। उन्होंने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। आज गुरूवार को सैकडों नागरिकों ने मोहल्ले के सभासद कृष्ण कुमार गुप्ता के आवास पर प्रोफेसर पटेल का अभिनंदन किया।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *