आज की ताजा खबर

पहले किसान केवल एक-दो फसल तक सीमित रहता था, आज मक्का उत्पादन करके भी कमा रहा मुनाफाः योगी

top-news

औरैया स्थित जनता महाविद्यालय में रविवार को आयोजित किसान सम्मेलन में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार जल्द ही मकई का भी न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करेगी। औरैया में मकई के लिए शीघ्र ही क्रय केंद्र खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि मकई को उबालकर नमक मिर्च और मसाला डाल खा लिया तो यह संपूर्ण आहार का काम करता है। स्वीट कॉर्न, बेबी कॉर्न, फ्यूल और बायोप्लास्टिक के रूप में इसकी उपयोगिता बढ़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लैब, आईसीआर, कृषि विश्वविद्यालय, कृषि विज्ञान केंद्र व अन्य संस्थानों में कार्यरत वैज्ञानिक पहली बार लैंड पर जाकर किसानों के साथ कृषि की चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए कार्य कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि किसानों के ट्यूबवेल को दी जा रही बिजली के बदले सरकार की ओर से बिजली विभाग को 2700 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा रहा है। औरैया में 272 करोड़ से रिजर्व पुलिस लाइन का निर्माण किया जा रहा है। 250 करोड़ की लागत से जिला न्यायालय का निर्माण कार्य भी कराया जा रहा है।

सीएम ने बताया कि जिले में प्राइमरी से लेकर 12वीं तक की शिक्षा में संसाधनों काे बढ़ाने के लिए 24 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। औरैया को जालौन से जोड़ने के लिए 151 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण किया जा रहा है। इससे जिले के विकास को नई रफ्तार मिलेगी। कृषि विस्तार योजनाओं पर भी तीन करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *