आज की ताजा खबर

आयुष्मान घोटाले में 10 करोड़ का घोटाला आया सामने, लखनऊ में दर्ज हुई FIR

top-news

  • उत्तर प्रदेश से आयुष्मान योजना में घोटाले का मामला सामने आया है। प्रदेश के 39 अस्पतालों पर फर्जी भुगतान कराने का आरोप लगा है। इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। दरअसल, यूपी के 39 अस्पतालों में 6239 मरीजों का फर्जी इलाज आयुष्मान योजना के तहत कराए जाने के मामले ने सनसनी मचा दी है। इन मरीजों के नाम पर 9.94 करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान दिखाकर योजना का पैसा हड़प लिया गया। मामला सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया।

    स्टेट एजेंसी फॉर कॉम्प्रीहेंसिव हेल्थ एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेज (साचीज) के स्टेट नोडल अधिकारी डॉ. ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने अज्ञात के खिलाफ हजरतगंज थाने में केस दर्ज कराया है। आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़े को लेकर 39 अस्पतालों के खिलाफ मामला बनता दिख रहा है। इन अस्पतालों पर इलाज के फर्जी बिल बनाकर मरीजों का भुगतान दिखाने का आरोप है। आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब और जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है। इलाज का खर्च सरकार उठाती है।

    https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *