आज की ताजा खबर

पुलिस ने पीटा तो युवक ने सुसाइड किया:15 हजार रुपए भी वसूले, दरोगा-सिपाही समेत 4 पर केस; पत्नी ने की थी शिकायत

top-news

कानपुर में पुलिस की मारपीट और प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने सुसाइड कर लिया। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने थाने ले जाकर जमकर पीटा। फिर छोड़ने के एवज में 20 हजार की रिश्वत मांगी। युवक के पिता ने गेहूं बेचकर 15 हजार रुपए दे दिए।

मगर पुलिस ने शेष पांच हजार रुपए देने का दबाव बनाया। फिर युवक ने घर आकर फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों ने घाटमपुर विधायक को फोन कर जानकारी दी। विधायक गांव पहुंची। उन्होंने डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी को मौके पर बुलाया।सजेती थाना क्षेत्र के कोटरा मकरंदपुर गांव का रहने वाला जीतू निषाद गुजरात के सूरत में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। घर पर पत्नी सुमन और तीन बेटियां हैं, जीतू करीब तीन माह से गांव में रह रहा था। कुछ दिनों पहले उसका पत्नी से विवाद हुआ था, जिस दौरान पत्नी सुमन बेटियों समेत मायके बीरबल अकबरपुर चली गई थी। सुमन के पिता रामकिशोर ग्राम प्रधान है। जीतू के पिता रमेश ने बताया कि उनका बेटा पत्नी को लेने अपनी ससुराल गया था, जहां उसके साथ गाली गलौज और अभद्रता की गई। जब उन्होंने पुलिस को सूचना दी।आरोप है कि कोटरा गांव की अस्थाई पुलिस चौकी में उनके बेटे के साथ पुलिस ने अभद्रता व मारपीट की। इसके बाद पुलिस ने गेहूं बिकवाकर उससे 15 हजार रुपए वसूल लिए। जिससे आहत होकर घर वापस लौटे युवक ने कमरे के अंदर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच पड़ताल करने के साथ युवक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।वही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *