आज की ताजा खबर

कुंडलियों में मंगल दोष था…राजा रघुवंशी के पंडित के दावों ने उड़ाए होश

top-news

इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए-नए रहस्य सामने आ रहे हैं। पुलिस की जांच में अब यह साफ होता जा रहा है कि इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि खुद राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ही थी। सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह और तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर इस जघन्य हत्या की साजिश रची।

मामले में अब एक और चौंकाने वाला पहलू जुड़ गया है। राजा और सोनम की कुंडली देखने वाले पंडित अजय दुबे का दावा है कि दोनों की कुंडलियों में मंगल दोष था, जो अक्सर वैवाहिक जीवन में संकट और दुर्घटनाओं का सूचक होता है। पंडित ने यहां तक कह दिया कि कुंडली में ऐसा योग दिख रहा था कि सोनम अपने पति की हत्या करवा सकती है।

पंडित का यह भी दावा है कि इस हत्याकांड में केवल सोनम ही नहीं, बल्कि एक और लड़की भी शामिल है, जिसका नाम जल्द सामने आ सकता है। उनके अनुसार, मामले में आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि इसमें हवाला नेटवर्क के जरिए पैसे का लेनदेन भी सामने आया है।

सूत्रों के अनुसार, सोनम और उसका प्रेमी राज हवाला नेटवर्क से जुड़े थे। हत्या की योजना को अंजाम देने के लिए राज ने पीथमपुर के एक हवाला कारोबारी से ₹50,000 रुपये लिए और ये रकम तीन अन्य आरोपियों में बांट दी गई, जिन्होंने मिलकर राजा की हत्या की।

अब इस मामले में जितेंद्र रघुवंशी नाम का एक और शख्स जांच के घेरे में है। उसके बैंक खातों में संदिग्ध ट्रांजैक्शन मिले हैं, जिससे यह संदेह और गहराता जा रहा है कि मामला सिर्फ निजी दुश्मनी का नहीं, बल्कि आर्थिक साजिशों और गहरे षड्यंत्रों से जुड़ा है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *