आज की ताजा खबर

सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर की पिटाई, युवक ने की थप्पड़ों की बरसात,

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर पर हमला हुआ है. बताया जाता है कि जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित नहोरा आशापुर गांव में आयोजित एक स्वागत समारोह के दौरान महेंद्र राजभर के साथ मारपीट की गई. उस वक्त लोग मोबाइल से वीडियो बना रहे थे, जहां घटना कैमरे में कैद हो गई.इस घटना ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बृजेश राजभर ने महेंद्र राजभर को पहले माला पहनाई और फिर थप्पड़ों की बरसात कर दी. यह घटना समारोह के दौरान हुई, जहां महेंद्र राजभर का गर्मजोशी से स्वागत किया जा रहा था.यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'वयोवृद्ध और वरिष्ठ नेता महेंद्र राजभर पर हुआ हिंसक हमला भाजपा के राज में ‘पीडीए समाज’ पर लगातार बढ़ते जा रहे अपमानजनक व्यवहार और अत्याचार का एक और निंदनीय उदाहरण है। भाजपा अगर सोचती है कि वो किसी समाज को अंदर से तोड़कर अपनी विभाजनकारी राजनीति को बनाए रखेगी तो ये उसकी गलतफहमी है। अगर इस हमले में भाजपा की नजरअंदाजी शामिल नहीं है तो इस हमलावर को तत्काल गिरफ्तार करके, उसके किए की सजा दी जाए।'

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *