आज की ताजा खबर

क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत न होने से जान जोखिम में डाल रहे हैं कई ग्रामवासी

top-news

बीघापुर-उन्नाव। लगभग तीन दशक पूर्व नगर पंचायत बीघापुर आने जाने के लिए आधा दर्जन गांव के लोगो को आवागमन की सुविधा के लिए शारदा नहर पर बना छोटा पुल  भारी वाहनों के गुजरने से छः महीने पूर्व क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके क्षतिग्रस्त होने के बाद लोगों ने सीमेंट की पटिया रख कर छोटे वाहन सवार जान जोखिम में डाल कर आ जा रहे हैं, जिसकी वजह से किसी भी दिन कोई भी व्यक्ति दुर्घटना का शिकार हो सकता है। क्षेत्रीय लोगों ने इसको बंद कर इस पुल के नव निर्माण की मांग की है ।
जानकारी के अनुसार शारदा नहर उन्नाव ब्रान्च प्रणाली में विभाग द्वारा करीब 30 वर्ष पहले बीघापुर कस्बे में छोटे पुल का निर्माण कराया गया था। इस पुल के निर्माण से बीघापुर कस्बे की साप्ताहिक बाजार सहित अन्य आवश्यक कार्याे के लिए रुजिहई, दुंदपुर, टिकुरी मऊ आदि गांवों के रहने वाले लोग तथा स्कूल आने जाने वाले छात्र छात्राओं को आने जाने में कम समय लगने वाला सीधा रास्ता है।
इस छोटे पुल से लोडर जैसे चार पहिया भार वाहन व मोटरसाइकिल तथा साइकिल सवारों का आना जाना रहता रहा है जो इस समय मरम्मत व देखरेख के अभाव पुल जजर्र होकर क्षति ग्रस्त हो गया है। ग्रामीणों की माने तो पुल के ऊपर से ट्रैक्टर गुजरने के दौरान टूटे हुए स्थान पर धंस गया था उसे बाहर निकालने के प्रयास में पुल का एक हिस्सा और अधिक क्षतिग्रस्त हो गया। बाइक व साइकिल सवार अभी भी अपनी जान जोखिम में डाल आवागमन कर रहे हैं जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है। पुल को क्षतिग्रस्त हुए 6 महीने बीत गए हैं लेकिन अभी तक नहर विभाग इसकी मरम्मत कराए जाने को लेकर उदासीन बना हुआ है, जबकि उपजिलाधिकारी ने क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण कर इसके निर्माण को लेकर सिंचाई विभाग के एक्सईएन को पत्र लिखकर अवगत करा चुके हैं। पुल के क्षतिग्रस्त होने की वजह से किसानों को अपने खेतों की जुताई के लिए ट्रैक्टर दो किलोमीटर दूर का चक्कर लगा कर ले जाना पड़ रहा है। चेयरमैन प्रतिनिधि सुधीर बाजपेयी, रुजिहई प्रधान सीमा सिंह, समाज सेवी बलराम सिंह, रुजिहई इंटर कॉलेज के प्रबंधक उमेश सेठ, वार्ड सदस्य बीना अग्निहोत्री, पूर्व वार्ड सदस्य राज पटेल क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण कराये जाने की मांग की है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *