आज की ताजा खबर

एक ही दिन में तीन विमानों में तकनीकी खराबी, स्पाइसजेट और इंडिगो फ्लाइट्स को बीच रास्ते से लौटना पड़ा

top-news

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद देशभर में विमान संचालन को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी बीच गुरुवार को तकनीकी खराबी की वजह से स्पाइसजेट और इंडिगो की तीन फ्लाइट्स को उड़ान के बाद वापस लौटना पड़ा। हालांकि, सभी फ्लाइट्स की सुरक्षित लैंडिंग हुई और कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ।

स्पाइसजेट की Q400 उड़ान, जो हैदराबाद से तिरुपति जा रही थी, उसे टेक-ऑफ के कुछ देर बाद तकनीकी दिक्कत के चलते वापस हैदराबाद लौटना पड़ा।
एयरलाइन की ओर से जारी बयान के अनुसार टेक-ऑफ के बाद AFT बैगेज डोर लाइट बार-बार जल-बुझ रही थी। केबिन प्रेशर सामान्य था। पायलटों ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए फ्लाइट को हैदराबाद एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा। यात्रियों को सामान्य तरीके से विमान से उतारा गया। कोई आपातकालीन लैंडिंग नहीं हुई। यात्रियों को तिरुपति भेजने के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई है।

इंडिगो की फ्लाइट 6E 2006, जो दिल्ली से लेह जा रही थी, को भी टेक-ऑफ के कुछ ही समय बाद तकनीकी गड़बड़ी के चलते इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वापस लाया गया। विमान में करीब 180 यात्री और क्रू मौजूद थे। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार दिया गया। एयरलाइन ने कहा कि दूसरे विमान की व्यवस्था कर यात्रियों को भेजा जाएगा। तकनीकी खराबी के कारणों की जांच की जा रही है।

इंडिगो की एक और फ्लाइट, जो कोलकाता से अगरतला जा रही थी, को भी तकनीकी समस्या के कारण वापस कोलकाता एयरपोर्ट पर लौटना पड़ा। टेक्निकल टीम इस विमान की समस्या की जांच कर रही है। यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ।

तीनों घटनाएं ऐसे समय में सामने आई हैं जब हाल ही में अहमदाबाद में एक विमान हादसे के बाद डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने देशभर में विमानन सुरक्षा मानकों पर सख्ती बढ़ाई है। विशेषज्ञों का मानना है कि एहतियातन कदम उठाना यात्रियों की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *