आज की ताजा खबर

21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर UP के दोनों डिप्टी सीएम समेत सभी मंत्रियों की लगी ड्यूटी

top-news

21 जून को देशभर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। लखनऊ के राजभवन लॉन में मुख्य कार्यक्रम होगा। इस तरह प्रदेश भर में 4075 स्थानों पर एक साथ योगाभ्यास होगा। वहीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज तो बृजेश पाठक लखनऊ में योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। इसके साथ ही सभी कैबिनेट मंत्रियों और राज्य मंत्रियों की भी अलग-अलग जिलों में ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा 22 जिलों में नोडल प्रभारी नियुक्त किये गए हैं।21 जून को योग दिवस के अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही अयोध्या और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना वाराणसी में प्रवास करेंगे। जबकि मंत्री स्वतंत्र देव सिंह गोरखपुर, मंत्री बेबीरानी मौर्य हाथरस, लक्ष्मी नारायण चौधरी हाथरस, मंत्री जयवीर सिंह आगरा, धर्मपाल सिंह मेरठ और मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी मिर्जापुर में योग दिवस के मौके पर कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी तरह श्रम मंत्री अनिल राजभर आजमगढ़, मंत्री राकेश सचान रायबरेली, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा जौनपुर, मंत्री योगेंद्र उपाध्याय कानपुर नगर और मंत्री आशीष पटेल बस्ती में रहेंगे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *