आज की ताजा खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में सीवान का दौरा करेंगे। गोरखपुर-पटना वंदे भारत ट्रेन का आज से परिचालन शुरू होगा

top-news

बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने 400 करोड़ रुपये से अधिक की नई वैशाली-देवरिया रेलवे लाइन परियोजना का उद्घाटन किया। इस रूट पर एक नई ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई। इसके अलावा, पीएम मोदी उत्तर बिहार में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए पाटलिपुत्र (पटना) से मुजफ्फरपुर एवं बेतिया से होते हुए गोरखपुर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में सीवान का दौरा करेंगे। गोरखपुर-पटना वंदे भारत ट्रेन का आज से परिचालन शुरू होगा। पूरे बिहार में आज से संत शिरोमणि रविदास सम्मेलन आयोजित होगा। 22 जून को भी लॉन्च नहीं होगा Axiom-4 मिशन, नई तारीख का जल्द ऐलान होगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सिवान जिले में 5,900 करोड़ रुपये से अधिक की 210 विकास परियोजनाओं का शुक्रवार (20 जून) को उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसमें पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ भी शामित है। इन योजनाओं में राम-जानकी पथ, वंदे भारत ट्रेन, रेल इंजन का निर्यात, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट आदि का लाभ बिहार की करोड़ों जनता को मिलेगा। इन प्रोजेक्ट के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने सिवान में एक जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान बिहार सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद थे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *