आज की ताजा खबर

अलीगढ़ः कूड़े के ढेर में बोरा बंद अज्ञात शव, पहचान करने में जुटी पुलिस

top-news

 अलीगढ़ जिले के थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत हमदर्द नगर डी में मंगलवार दोपहर एक कूड़े के ढेर में प्लास्टिक के बोरे में बंद एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव से उठ रही तीव्र दुर्गंध के कारण स्थानीय लोगों को संदेह हुआ, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर सीओ सर्वम सिंह के साथ पुलिस और फोरेंसिक टीम तुरंत पहुंची और जांच शुरू की। स्थानीय लोगों के अनुसार बुधवार दोपहर करीब हमदर्द नगर डी में कूड़े के ढेर के पास एक प्लास्टिक के बोरे में 45 से 50 वर्ष की आयु के एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। स्थानीय लोगों ने बोरे से असहनीय दुर्गंध आने की शिकायत की थी, जिसके बाद एक सफाई कर्मचारी ने बोरे को खोलकर देखा तो उसमे शव मिला। सफाई कर्मचारी ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना सिविल लाइन की पुलिस और सीओ सर्वम सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, और पुलिस शिनाख्त के लिए आसपास के क्षेत्रों में गुमशुदा व्यक्तियों की जानकारी जुटा रही है। साथ ही, पुलिस ने संदेह जताया है कि शव को कूड़ा गाड़ी के माध्यम से बोरे में लाकर कूड़े के ढेर में फेंका गया हो सकता है। घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने डिजिटल साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि संदिग्ध व्यक्तियों या वाहनों की पहचान की जा सके। मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान या अन्य सुराग की जांच की जा रही है, जिससे मौत के कारणों का पता चल सके। शव मिलने की खबर फैलते ही हमदर्द नगर और आसपास के क्षेत्रों में सैकड़ों लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। सोसाइटी के कूड़े के ढेर में शव मिलने से स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *