आज की ताजा खबर

बरेलीः माँ की मौत से पहले ही बेटे ने बनवाया फर्जी डेथ सर्टिफिकेट, नौकरी पाने के लिए रचा खेल

top-news

इस समय देश मे बेरोजगारी चरम पर है। जहां प्रतियोगी छात्र दिन-रात मेहनत करके नौकरी हासिल कर रहे हैं तो कहीं घूस देकर नौकरी पाई जा रही है परन्तु बरेली में नौकरी पाने का एक अलग तरीका सामने आया है, जहां युवक ने मृतक आश्रित के तहत पुलिस में नौकरी पाने के लिए फर्जीवाड़ा कर दिया। युवक ने अपनी माँ की मौत से पहले ही माँ का मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाकर उसे विभाग में लगा दिया और मृतक आश्रित कोटे के तहत नौकरी के लिए आवेदन भी कर दिया। दरअसल मामला बरेली जिले का है। यहां रहने वाली चंद्रा देवी पीएसी में कुक के पद पर तैनात थी और 28 फरवरी को सेवानिवृत्त होने वाली थी। इसी बीच 27 फरवरी को चंद्रा देवी की तबियत अचानक खराब हो गई। जिसपर उसके बेटे प्रहलाद सिंह मेहर ने पीएसी कर्मचारियों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उसे दूसरे अस्पताल भेज दिया गया। अगले दिन चंद्रा देवी की हालत में सुधार होने पर डॉक्टरों ने उसे डिस्चार्ज कर दिया। लेकिन बेटे ने नौकरी के चलते सेवानिवृत्ति से पहले ही माँ को मृत घोषित करते हुए मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाकर नौकरी के लिए आवेदन कर दिया।सूत्रों के मुताबिक, चंद्रा देवी जल्द ही सेवानिवृत्त होने वाली थीं. कुछ दिन पहले ही वह बीमार हो गई थीं. परिवार वालों ने तब यह बात फैलाई कि चंद्रा देवी जिस गाय को पालती थीं, वह चरने के लिए गई और वापस नही लौटी. गाय की चोरी से दुखी होकर उन्होंने खाना-पीना छोड़ दिया और उनकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें पहले घर पर ही इलाज दिया गया और फिर अस्पताल ले जाया गया.

हालांकि, यह भी सामने आया है कि जब चंद्रा देवी की हालत नाजुक थी, तब उन्हें अचानक पीजीआई से डिस्चार्ज क्यों कराया गया, इसकी कोई स्पष्ट वजह प्रहलाद ने नहीं बताई.

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *