आज की ताजा खबर

राजा रघुवंशी हत्याकांड: भाई विपिन का आरोप- ड्रग्स के आदी थे सोनम और राज, नार्को टेस्ट की मांग तेज

top-news

बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब एक नया मोड़ आ गया है। मृतक राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने सनसनीखेज दावा करते हुए कहा है कि इस मामले के प्रमुख आरोपी सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा ड्रग्स के आदी हैं। उन्होंने इसे ही हत्या की साजिश के पीछे की एक बड़ी वजह बताया है।

विपिन रघुवंशी ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि, “राज और सोनम दोनों लंबे समय से नशे की लत में डूबे थे। यही उनकी आपराधिक गतिविधियों की जड़ है। दोनों व्यक्तिगत रूप से भी बेहद नजदीक थे और नशे में भी साथी बन चुके थे।”

राजा के भाई विपिन ने यह भी बताया कि केस में पहले गिरफ्तार किए गए आरोपी आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत अपने पहले दिए गए बयानों से पलट चुके हैं। “हमें पूरा शक है कि सोनम और राज भी जल्द ही अपने बयान बदल देंगे। इसलिए हमने शुरुआत से ही नार्को टेस्ट की मांग की है।” विपिन का कहना है कि अगर नार्को टेस्ट कराया जाए, तो आरोपी सच बोलने के लिए मजबूर होंगे और सच्चाई सामने आ सकेगी।

विपिन ने पुलिस से सख्त पूछताछ की मांग करते हुए कहा, “पुलिस को थर्ड डिग्री टैक्टिक्स अपनानी चाहिए, ताकि हत्याकांड की साजिश का असली चेहरा बेनकाब हो। यह सिर्फ एक हत्या नहीं, एक सोची-समझी प्लानिंग है, जिसमें कई लोग शामिल हैं।”

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *