आज की ताजा खबर

दो ट्रकों की आमने-सामने भीषण भिड़ंत, मालिक और ड्राइवर की मौत; मुरादाबाद मार्ग पर हुआ हादसा

top-news

हादसा हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र में आबाद वाली के पास हुआ। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 24 घंटे पहले उसी स्थान पर एक और ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ था जिसके कारण यह भीषण हादसा हुआ। हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र में संभल-मुरादाबाद मार्ग पर दो ट्रकों की आमने-सामने से भिंड़त हो गई। हादसे में एक ट्रक चालक व उसमें सवार मालिक घायल हो गए। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर स्वजन में खलबली मच गई और वह मौके पर पहुंच गए। मालूम हो कि हादसे वाले स्थान से चंद कदमों की दूरी पर एक दिन पहले भी हादसा हुआ था।कोतवाली थाना क्षेत्र के मुहल्ला बेगम सराय निवासी वसीम 40 ट्रक स्वामी हैं और उनके ट्रक पर हसनपुर निवासी मेहराज 30 पुत्र सगीर चालक थे। स्वजन ने बताया कि शुक्रवार की देर रात करीब एक बजे वसीम अपने ट्रक में सवार होकर किसी काम के लिए सिरसी जा रहे थे। जहां ट्रक को चालक मेहराज चला रहे थे। उन्होंने बताया कि जैसे ही ट्रक हजरत नगर गढ़ी थाना क्षेत्र में मुरादाबाद मार्ग पर आबाद वाली के पास पहुंचा तभी चालक की निगाह सामने डिवाइडर पर पलटे ट्रक पर पड़ी, जिस पर चालक ने आपातकालीन ब्रेक लगाए।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *