आज की ताजा खबर

राम मंदिर में अब तक 5.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, अयोध्या बना वैश्विक तीर्थस्थल

top-news

अयोध्या में 22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से भारत और विदेशों से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच रही है. उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अब तक 5.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालु मंदिर में दर्शन और पूजा के लिए पहुंचे हैं. भक्तों की बढ़ती हुई संख्या आम जनता तक ही सीमित नहीं है. 4.5 लाख वीआईपी, जिनमें केंद्रीय मंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मनोरंजन, व्यापार और खेल जगत की कई हस्तियां शामिल हैं, उन्होंने भी मंदिर में दर्शन किए हैं.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान में कहा, “अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मंदिर में आने वाले हर आगंतुक को चाहे वह आम श्रद्धालु हो या फिर वीआईपी हो, उन्हें एक सहज, सुविधाजनक और व्यवस्थित अनुभव मिले. राम मंदिर के भव्य निर्माण के बाद अयोध्या अब प्रमुख वैश्विक धार्मिक स्थान बना चुका है. तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने परिवहन संपर्कों को बेहतर बनाने और पहुंच को आसान करने के लिए कदम उठाए हैं.

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *