आज की ताजा खबर

60 वर्षीय बुजुर्ग, 35 वर्षीय महिला को लेकर फरार

top-news

भरथना,इटावा। थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ककराई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमे एक 60 वर्षीय बुज़ुर्ग अपने ही रिस्तेदारी में रहकर 35 वर्षीय महिला को लेकर फरार हो गया महिला के पति ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पत्नी को खोज कर लाने वाले को 10 हजार रुपए देने की बात कही।
थाना क्षेत्र के ग्राम ककराही से कुंवरपाल ने बताया कि उसकी पत्नी राजकुमारी की पहले भी शादी हो चुकी थी लेकिन उसका पति  मर चुका था। मेरे एक रिश्तेदारों ने राजकुमारी की विदा मेरे साथ कर दी थी, मैं एक हाथ से विकलांग हूं मैं महिला को लेकर अपने घर ग्राम ककरही चला आया और अपनी पत्नी के साथ रह रहा था। तभी उसके गांव में सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत कच्छपुर निवासी उसका 60 बहनोई (जीजा)गांव में राजमिस्त्री के कार्य के लिए आया और वह मेरे घर पर अक्सर आया जाया करता था उसने एक सप्ताह  मेरे घर में प्लास्टर का कार्य किया। उसी दौरान उसने मेरी पत्नी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और दोनों में प्रेम हो गया मौका पाकर दोनों गांव से रफू चक्कर हो गए। कुंवरपाल ने 24 अप्रैल को अपनी पत्नी राजकुमारी की गुमशुदगी दर्ज करा कर उसकी खोजबीन में जुट गया। 18 जून को उसने फिर थाना पुलिस को एक प्रार्थना पत्र सौंप कर कहा कि सैफई के कछपुरा निवासी उसका बहनोई(जीजा) जो पहले से शादीशुदा और बच्चों वाला है वह मेरी पत्नी को अपने साथ भगा ले गया। महिला अपने साथ घर में रखे रुपए और सामान ले गई है पीडि़त ने बताया की  वह विकलांग होने के कारण पत्नी की  खोज भी नहीं कर सकता है इसलिए उसने खोजबीन कर उसकी पत्नी को लाने वाले को 10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।  थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह का कहना रहा कि पीडि़त की तहरीर पर महिला के गुमसुदगी का मामला दर्ज कर पड़ताल की जा रही है। गांव वालों में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है कृ कोई इसे प्रेम कहानी का नाम दे रहा है तो कोई इसे परिवार तोडऩे की साजिश बता रहा है। हालांकि, बुज़ुर्ग सुभाष चन्द्र और राजकुमारी की यह अनोखी प्रेम गाथा समाज की पारंपरिक सोच पर सवाल भी खड़े कर रही है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और जल्द ही इस ’बेवफा मोहब्बत’ की परतें खुलने की उम्मीद है। पीडि़त पति की आंखें अब भी दरवाज़े की ओर टिकी हैं इस उम्मीद में कि शायद उसकी बिछड़ी पत्नी कभी लौट आए। 

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *