आज की ताजा खबर

तेलंगाना की केमिकल फैक्ट्री में हुआ भीषण ब्लास्ट, 10 की मौत, कई घायल, रेस्क्यू जारी

top-news

तेलंगाना के संगारेड्डी में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में आज सुबह भीषण ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट की वजह से फैक्ट्री में मौजूद मजदूर और अन्य लोगों में से 10 की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। अंदेशा जताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। फैक्ट्री के अंदर हुए भीषण ब्लास्ट की सूचना जब पुलिस को मिली तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और बचाव कार्य शुरू कर दिया। फैक्ट्री के अंदर से घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।बताया जा रहा है कि विस्फोट इतना जोरदार था कि धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दे रही थी।स्थानीय लोगों ने बताया कि फैक्ट्री दवाओं के लिए पाउडर बनाने का काम करती थी और इस ब्लास्ट में पूरी इमारत ही ढह गई है। दमकल विभाग की 4 गाड़ियां, मेडिकल टीम और एंबुलेंस घटना स्थल पर मौजूद है। 100 से ज्यादा लोग धमाके के वक्त मौजूद थे। कुछ मजदूरों की हालत गंभीर बताई गई है और उन्हें हैदराबाद अस्पताल रेफर किया गया है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *