आज की ताजा खबर

प्रयागराज: करछना में चंद्रशेखर आज़ाद के समर्थकों का प्रदर्शन हिंसक, भीम आर्मी प्रमुख ने सीबीआई जांच की मांग की

top-news

  रविवार को प्रयागराज के करछना क्षेत्र में उस वक्त स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब भीम आर्मी प्रमुख और आज़ाद समाज पार्टी के सांसद चंद्रशेखर आज़ाद को कौशाम्बी जाने से पुलिस ने रोक दिया। इसके विरोध में उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर पथराव किया, पुलिस वाहनों को नुकसान पहुंचाया और डायल 112 की एक गाड़ी को पलट दिया गया।पुलिस ने कुछ उपद्रवियों को हिरासत में लिया है और क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। पूरे इलाके में तनाव बना हुआ है, जबकि प्रशासन स्थिति को नियंत्रण में रखने के प्रयास में जुटा है।घटना के बाद चंद्रशेखर आज़ाद ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि वह घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे, लेकिन जो कुछ भी हुआ, उसे वह एक गहरी साजिश मानते हैं। उन्होंने कहा, “यह घटना कौशाम्बी की असल घटना से ध्यान भटकाने की कोशिश हो सकती है। हमारे कार्यकर्ता संविधान में आस्था रखते हैं, वे हिंसा की राह पर नहीं चलते।”आज़ाद ने इस पूरी घटना की CBI जांच की मांग की है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन पीड़ित परिवारों से उन्हें मिलने नहीं देना चाहती, क्योंकि शायद वे कुछ सच्चाई छिपाना चाहते हैं।चंद्रशेखर आज़ाद ने बताया कि वह प्रयागराज पाल समुदाय के एक पीड़ित परिवार से मिलने और एक दलित युवक की हत्या के मामले में न्याय की मांग करने पहुंचे थे। उन्होंने दावा किया कि उस युवक को मारकर गेहूं के खेत में जलाया गया, और प्रशासन इस मामले में लापरवाही बरत रहा है। उन्होंने कहा “मैं इलाहाबाद सर्किट हाउस में था। पुलिस ने मुझे गुमराह किया और घटनास्थल पर जाने नहीं दिया। मैंने उन्हें कहा कि पीड़ित परिवार को मुझसे मिलने बुला लें, लेकिन वह भी नहीं किया गया।”पुलिस द्वारा आज़ाद को रोके जाने के बाद समर्थकों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। करछना क्षेत्र में कई जगह पथराव हुआ, पुलिस की गाड़ियाँ क्षतिग्रस्त हुईं और अराजकता फैल गई। पुलिस का कहना है कि स्थिति को काबू में कर लिया गया है और दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *