आज की ताजा खबर

सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान की डीएम ने की समीक्षा

top-news

औरैया। जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में  मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में विभिन्न बैंकों में 743 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें से 280 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान कर 241 लाभार्थियों को ऋण वितरित किया जा चुका है तथा प्राप्त आवेदनों में से 334 आवेदन अस्वीकृत किए गए हैं और 168 बैंक स्तर पर लंबित हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराज़गी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि सभी बैंक लंबित आवेदनों का निस्तारण शनिवार तक करते हुए सूचना उपलब्ध कराएं। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्राप्त आवेदनों का निस्तारण एक सप्ताह में तथा स्वीकृत आवेदनों में 03 दिन के अंदर आवेदक को ऋण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए कि प्राप्त आवेदनों को सतत निगरानी रखते हुए एक सप्ताह में निस्तारित कराना सुनिश्चित करें और यदि कोई समस्या आती है तो उसके निस्तारण हेतु महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र से संपर्क कर निस्तारित कराए।
बैठक में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की समीक्षा में बताया गया कि इस योजना के अंतर्गत कुल 14 आवेदन प्राप्त हुए हैं और 02 लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराया जा चुका है। जिलाधिकारी ने बैंकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी लम्बित आवेदनों का निस्तारण सप्ताह के अंत तक कराया जाए और इस योजना में स्ट्रीट वेंडरों को भी सम्मिलित किया जाए। बैठक में एक जनपद एक उत्पाद की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लम्बित आवेदनों का निस्तारण सप्ताह के अंत तक कराया जाए और सभी बैंकों को योजनावार सूची ग्राहक का नाम, खाता संख्या आदि अंकित करते हुए प्रत्येक बैंक को अलग अलग उपलब्ध कराई जाए। जिलाधिकारी ने एचडीएफसी बैंक के नोडल अधिकारी द्वारा कार्यों में शिथिलता बरतने पर उच्चाधिकारियों को पत्राचार कर सूचित करने के निर्देश दिए।
बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक राजीव कुमार, उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र दुर्गेश कुमार, सहायक प्रबंधक एवं वरिष्ठ सहायक सहित विभिन्न बैंक शाखाओं के शाखा प्रबंधक आदि उपस्थित रहे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *