आज की ताजा खबर

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने धरना प्रदर्शन किया

top-news

बांगरमऊ-उन्नाव। क्षेत्र के ग्राम नसिरापुर स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा विद्यालय मर्जर प्रणाली के विरोध में सोमवार को धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान संघ के ब्लाक अध्यक्ष रामसिंह कनौजिया ने कहा कि विद्यालय मर्ज करने से ग्रामीण अंचल की शिक्षा व्यवस्था चौपट हो जायेगी। ऐसी स्थिति में विद्यालय मर्ज करना तर्क संगत नही है। प्रदर्शन में गंगा प्रसाद, खलील राशिद, मानसिंह, अजयपाल, प्रवीण,कोमल यादव, अरुण सिंह, मनोज, कंचन, गंगाराम तिवारी, प्रमोद, धीरज, अल्काफ्, श्लोक बाजपेयी, आशाराम आदि शिक्षक मौजूद रहे।
स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर में भी उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में मर्ज किए गए प्राथमिक विद्यालयों की प्रबंध समिति के अध्यक्ष और सदस्य तथा अभिभावक भी शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान मर्जर से प्रभावित विद्यालयों की प्रबंध समितियों के सभी अध्यक्षों ने कहा कि प्रदेश सरकार का यह आदेश गरीब अभिभावकों के विपरीत है और ऐसे स्कूलों के बच्चे पढ़िई छोड़ने को मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग द्वारा उनसे जबरन सहमति पत्र लिए गए हैं। प्रदर्शन में संघ की ब्लाक इकाई के अध्यक्ष अजय कटियार, अवधेश कनौजिया, देवेन्द्र यादव, विवेक शुक्ला, नितीश कनौजिया, प्रांजल गुप्ता, हरिओम शुक्ला, रणविजय सिंह, वेदप्रकाश, रमेश सिंह, अल्पना व संतोष कुमार आदि शिक्षक व समिति अध्यक्ष तथा अभिभावक शामिल हुए।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *