आज की ताजा खबर

यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, तीन आईपीएस अधिकारियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी

top-news

 उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में तबादलों का सिलसिला जारी है। आईएएस से लेकर आईपीएस अधिकारियों को नई-नई जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। इसी क्रम में एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। गुरुवार को तीन सीनियर आईपीएस अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईपीएस मुथा अशोक जैन को गोरखपुर जोन का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। गोरखपुर सीएम योगी आदित्यनाथ का क्षेत्र है। ऐसे में आईपीएस मुथा अशोक जैन की नियुक्ति को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।तबादलों के क्रम में 1991 बैच के सीनियर आईपीएस पीसी मीणा का तबादला कर दिया गया है। आईपीएस पीसी मीणा को पुलिस महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं यूपी लखनऊ की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। डीजी पीसी मीणा मौजूदा समय में पुलिस महानिदेशक सीएमडी, यूपी पुलिस आवास निगम के साथ महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। इसके साथ ही 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. केएस प्रताप कुमार को भी नई जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *