आज की ताजा खबर

साथ रहेंगे, जुदाई का कोई मतलब नहीं... घर से गायब हुईं लड़कियों ने थाने में पहुंच किया प्रेम का इजहार

top-news

 उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के नकुड़ थाना क्षेत्र से पांच दिन पूर्व लापता हुईं दो युवतियां गुरुवार को खुद थाने पहुंच गईं। पुलिस और परिजन उस वक्त हैरान रह गए जब दोनों ने खुलकर अपने प्रेम संबंधों को स्वीकार करते हुए साथ रहने की इच्छा जताई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि वे बालिग हैं और जीवनभर एक-दूसरे के साथ रहना चाहती हैं। साथ ही वे अब किसी भी हाल में अलग नहीं होंगी।
दोनों युवतियां अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखती हैं, जिससे मामला संवेदनशील माना जा रहा है। पुलिस ने गंभीरता से इसकी जांच शुरू कर दी है। कोतवाल अविनाश गौतम के अनुसार, युवतियों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और दोनों बालिग हैं, इसलिए उनके निर्णय का सम्मान करते हुए कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। मामला समुदायों से जुड़ा होने के कारण प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है।जानकारी के अनुसार, दोनों युवतियां बीते शनिवार को अचानक अपने-अपने घरों से गायब हो गई थीं। परिजनों ने रिश्तेदारों व परिचितों के यहां खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अंततः गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। गुरुवार को युवतियां स्वयं कोतवाली पहुंचीं और बताया कि वे अपनी मर्जी से गई थीं, किसी ने उन्हें अगवा नहीं किया।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *