आज की ताजा खबर

11 साल में ब्रांड मोदी ने कैसे बदली भारतीय राजनीति की दिशा?

top-news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के कार्यकाल में भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और सामाजिक सुधारों की दिशा में बड़े कदम उठाए हैं। अनुच्छेद 370 के निरस्तीकरण से जम्मू-कश्मीर में नए विकास कार्य शुरू हुए, वहीं तीन तलाक कानून ने मुस्लिम महिलाओं को कानूनी सुरक्षा प्रदान की। जनधन योजना के तहत करोड़ों लोगों को बैंकिंग सुविधा मिली, जिससे वित्तीय समावेशन को बढ़ावा मिला। प्रधानमंत्री मोदी ने 31 मार्च 2026 तक भारत से नक्सलवाद समाप्त करने का संकल्प लिया है। 2025 के बजट में ₹12 लाख तक की आय पर टैक्स छूट दी गई, जिससे मध्यम वर्ग को राहत मिली। अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई, जिससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिला। अप्रैल 2025 में जीएसटी संग्रह 2.37 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, जबकि मई 2024 तक उज्ज्वला योजना के तहत 10.35 करोड़ महिलाओं को गैस कनेक्शन प्रदान किए गए।ब्रांड मोदी ने बीजेपी की छलांग पर गजब का असर डाला है. पार्टी अपने जन्म के बाद अब सबसे मजबूत दौर में है और उसने सबसे निचले स्तर पर मजबूत पकड़ बनाने के साथ नए इलाकों और राज्यों में बढ़ती मौजूदगी का अहसास करा दिया है. मोदी देश के सबसे दमदार और भरोसेमंद ब्रांड में तब्दील हो चुके हैं. केंद्र में नरेंद्र मोदी की तीसरी सरकार का एक साल पूरा हो गया है और बतौर प्रधानमंत्री उन्होंने 11 साल का सफर तय कर लिया है. इस दौरान मोदी सरकार ने कई ऐसे फैसले लिए, जो भारतीय राजनीति में मील का पत्थर साबित हुए. 2014 में नरेंद्र मोदी के रूप में बीजेपी को एक करिश्माई नेता मिला. बीजेपी के नारे मोदी को केंद्र में रखकर गढ़े गए, चुनाव में भी हर नारे में मोदी ही मोदी थे. बीजेपी की एक के बाद एक सफलता बताती है कि मोदी देश के सबसे दमदार और भरोसेमंद ब्रांड में तब्दील हो चुके हैं.

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *