आज की ताजा खबर

रात के अंधेरे में रोते हुए पहुंची थी सोनम, गिरफ्तारी की पूरी कहानी; ढाबा संचालक की जुबानी

top-news

मेघालय में लापता हुए नए मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी विवाहित जोड़े राजा रघुवंशी और पत्नी सोनम रघुवंशी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से पत्नी सोनम रघुवंशी को पकड़ लिया है। मेघालय के शिलांग में हनीमून मनाने गए इंदौर के नवदंपती राजा रघुवंशी की हत्या और सोनम रघुवंशी के लापता होने की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना इलाके से राजा की पत्नी सोनम को बरामद किया गया है।पुलिस ने जब सोनम की कॉल डिटेल खंगाली, तो सामने आया कि वह उस युवक से लगातार संपर्क में थी। आरोपियों ने शिलांग में ही हथियार खरीदे थे। हत्या के बाद राजा की टी-शर्ट, मोबाइल और हथियार स्कूटर की डिक्की में रखकर फेंक दिए गए थे। पुलिस को शक इस बात से भी हुआ कि यदि सोनम की भी हत्या हुई होती तो हथियार राजा के शव के पास पाए जाते। लेकिन जब हथियार अलग जगह से मिले तो यह साफ हो गया कि सोनम की हत्या नहीं हुई, बल्कि वह इस साजिश की मास्टरमाइंड है। अब पुलिस इंदौर के उस युवक की तलाश कर रही है, जिसने इस हत्या की योजना तैयार की और हत्यारों को भेजा। वहीं, तीन आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं और सोनम ने गाजीपुर में आत्मसमर्पण कर दिया है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *