आज की ताजा खबर

यूपी के इस जिले का रहने वाला है आरोपी आकाश राजपूत, राजा की पत्नी सोनम से क्या है कनेक्शन?

top-news

मेघालय स्थित शिलॉन्ग में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी हत्याकांड में उसकी पत्नी सोनम को यूपी के गाजीपुर जिले से बदहवास हालत में पुलिस ने पकड़ा है। शिलॉन्ग में हुई हाई प्रोफाइल राजा रघुवंशी हत्या मामले के तार ललितपुर से भी जुड़ गए। रविवार आधी रात को शिलॉन्ग पुलिस ने दबिश देकर ललितपुर जिले के मेहरौनी थाना के चौकी गांव से राघवेंद्र पुत्र किशन राजपूत के बेटे आकाश और नरेश राजपूत और राजेंद्र पुत्र भगवान सिंह को हिरासत में लिया। पुलिस ने उनसे पूछताछ की। पूछताछ के बाद पुलिस आकाश राजपूत पुत्र राघवेंद्र को अपने साथ मेघालय ले गई, जबकि अन्य लोगों को छोड़ दिया। आकाश ने अपने साथी आनंद और विक्की निवासी इंदौर के साथ मिलकर मेघालय पहुंचकर राजा रघुवंशी की धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी थी। राज की हत्या का प्लान उसकी पत्नी सोनम ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बनाया था। योजना के अनुसार ही सोनम अपने पति को हनीमून पर लेकर मेघालय गई थी। यहां उसने सुपारी किलर से अपने पति की हत्या करवा दी और खुद गायब हो गई थी। यह लोग इंदौर में ट्रांसपोर्ट में काम करते थे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *