आज की ताजा खबर

नाप के बाद पत्थर गडडी उखाड़ने बालों के खिलाफ दर्ज करें एफआईआर : गजल भारद्वाज

top-news

कुलपहाड़/महोबा। जिलाधिकारी गजल भारद्वाज की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह की मौजूदगी में जिला स्तरीय समाधान दिवस के आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों से सम्बंधित 94 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए,जिसमें महज एक शिकायत का मौके पर निस्तारित किया गया।
        शनिवार को होने वाले तहसील समाधान दिवस के दिन अवकाश होने के कारण सोमवार को आयोजित किया गया। जिलास्तरीय समाधान दिवस में ज्यादातर शिकायतें राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं डूडा विभाग से संबंधित प्राप्त हुईं हैं। जिन्हें निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को सौंपकर एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जो भी शिकायतें आ रहीं हैं, उन्हें निस्तारण के समय शिकायतकर्ता को सन्तुष्ट होना जरूरी है। अन्यथा निस्तारण नहीं माना जाएगा। उन्होंने भूमि सम्बन्धी ज्यादा शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, राजस्व कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई। और कहा कि किसी भी किसान की पत्थर गड्डी हो गई है, तो उसको उखाड़कर फेंकने की शिकायतें क्यों ‌आती हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है। शिकायतकर्ता धीरेन्द्र सिंह पुत्र पुरूषोत्तम चन्द्र निवासी बहादुरपुरा कला ने एमएसपी पर बेचीं गई मूंगफली का भुगतान अभी तक नहीं हुआ, जिसे दिलाए जाने की मांग की है। तहसील बार अधिवक्ताओं द्वारा रेलवे स्टेशन रोड पर सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने की मांग की। दुलीचन्द पुत्र लछुआ अहिरवार निवासी बागौल ने दबंगों द्वारा जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में शिकायत दी। राकेश अरजरिया पुत्र भारत भूषण अरजरिया कुलपहाड़ ने कांसीराम कालौनी से होकर तहसील से पीछे होते हुए निकली विधुत लाइन,जो पूरी तरह नीचे झुक गई है, जिससे किसी अनहोनी का खतरा बना हुआ है, जल्द ही दुरूस्त कराने की मांग की। गोमती पत्नी भवानीदीन टौरियापुरा व विधा बृजेश विश्वकर्मा कुलपहाड़ ने प्रधानमंत्री आवास की मांग की। गुलशन जवीं पत्नी सिराज मोहम्मद नौगांव ने विपक्षी द्वारा बिना हदबंदी पुष्टि हुए जबरदस्ती जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। इस अवसर पर तहसीलदार प्रमित सचान, पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षिता गंगवार, सीएमओ डॉ आशाराम, जिला कृषि अधिकारी अभय यादव, नायब तहसीलदार अभिषेक मिश्रा, नायब तहसीलदार पंकज गौतम, एसडीओ विधुत प्रदीप कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव तिवारी,पूर्ति निरीक्षक राजेश कुमार वर्मा, अवर अभियंता जल संस्थान पवन कुमार सहित सर्किल थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *