आज की ताजा खबर

हिस्ट्रीशीटर दिनेश निषाद मर्डर केस का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ के बाद दबोचा गया जुगुल निषाद|

top-news

गोरखपुर में हिस्ट्रीशीटर दिनेश निषाद हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस सनसनीखेज वारदात के नामजद मुख्य आरोपी जुगुल निषाद को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में जुगुल के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, बेलीपार थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार रात लगभग 11 बजे पुलिस टीम बांसगांव मुख्य मार्ग पर कुसमौल गांव के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक ने पुलिस टीम को देखकर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी। घायल हालत में आरोपी को तत्काल बांसगांव पीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सीओ दरवेश कुमार की निगरानी में उसका इलाज जारी है।एनकाउंटर के बाद पुलिस ने आरोपी जुगुल निषाद के पास से एक अवैध तमंचा, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस और उसकी बाइक जब्त की है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है ताकि घटना से जुड़े बाकी आरोपियों तक भी पहुंचा जा सके। गिरफ्तार आरोपी जुगुल निषाद, बेलीपार थाना क्षेत्र के कुसमौल गांव का ही निवासी है और मृतक दिनेश निषाद का पड़ोसी बताया जा रहा है।

7 जून को दिनेश निषाद की वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर कार सवार बदमाशों ने घेरकर ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमलावरों ने पीछा करने की आशंका में दिनेश को बाइक से उतरने पर मजबूर किया और फिर उसे पास के एक तालाब की ओर भागते समय घेरकर सिर में गोली मार दी।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *