आज की ताजा खबर

प्रयागराज में बढ़ी टोटी वाले मटके की मांग, गर्मी से राहत पाने के लिए अपना रहे ये तरीका

top-news

देशभर में इस वक्त गर्मी अपना कहर बरपा रही है। संगम नगरी प्रयागराज में भी भीषण गर्मी पड़ रही है। इस कारण से लोग गर्मी से राहत पाने के लिए ठंडे पानी को तवज्जों दे रहे हैं और इस कारण से प्रयागराज में मटके और सुराहियों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। मटके का ठंडा पानी लोगों के लिए इस गर्मी में सहायक बना हुआ है। इस वजह से प्रयागराज में लोग लगातार मटके और सुराहियां खरीद रहे हैं। उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी का प्रभाव देखने को मिल रहा है। वहीं संगम नगरी प्रयागराज में भी बीते कुछ दिनों से गर्मी का प्रकोप चरम पर है। यहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार तक पहुंच चुका है। ऐसे में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं।

एसी और कूलर की मांग तो बढ़ी ही है, लेकिन इस बार मिट्टी के मटकों, खासकर टोटी वाले मटकों की डिमांड भी काफी बढ़ गई है। टोटी वाले मटके आजकल बाजार में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। ये मटके दिखने में सुंदर होते हैं और इनसे पानी निकालना भी बहुत आसान होता है। सेहत के लिहाज से भी फ्रिज के ठंडे पानी से बेहतर मटके का पानी माना जाता है। कुम्हार इन दिनों अलग-अलग आकार और डिजाइन में टोटी वाले मटके बना रहे हैं। बाजारों में इनकी खूब बिक्री हो रही है। बढ़ती मांग के चलते इनके दाम भी बढ़ गए हैं, लेकिन लोग खुशी-खुशी इन्हें खरीद रहे हैं। इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि मटके का पानी न सिर्फ ठंडा होता है, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद माना जाता है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *