आज की ताजा खबर

प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर लौटे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात, बताया अनूठा प्रयास

top-news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर के तहत विभिन्न देशों का दौरा कर भारत का पक्ष मजबूती से रखने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से मुलाकात की। यह मुलाकात अनौपचारिक माहौल में प्रधानमंत्री निवास के लॉन में हुई, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपने अनुभव साझा किए और भविष्य के लिए सुझाव भी दिए। इस मुलाकात में मौजूद कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इसे एक “सकारात्मक और सहयोगात्मक संवाद” बताया। थरूर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने न केवल हर सदस्य से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की, बल्कि पूरे प्रतिनिधिमंडल के योगदान की सराहना भी की। थरूर के अनुसार, यह मुलाकात फॉर्मल बैठक से हटकर एक आत्मीय संवाद थी, जहां सभी ने अपने विचार खुले तौर पर रखे।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर इस बैठक की तस्वीरें साझा करते हुए डेलिगेशन में शामिल सभी सदस्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह मिशन भारत की वैश्विक छवि को सशक्त करने की दिशा में एक संगठित और सफल प्रयास था।

ऑपरेशन सिंदूर भारत सरकार की एक कूटनीतिक पहल थी, जिसके तहत 7 अलग-अलग डेलिगेशन समूहों ने 33 से अधिक देशों का दौरा किया। इन डेलिगेशन में 50 से अधिक सदस्य शामिल थे, जिनमें विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी थे। इनका उद्देश्य था — दुनिया भर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के प्रति वैश्विक समुदाय को सतर्क करना और भारत की स्थिति को मजबूती से रखना।

इस अभियान में शामिल प्रतिनिधियों ने विभिन्न देशों के नीति-निर्माताओं, थिंक टैंकों और मीडिया से मुलाकात की, जहां उन्होंने पाकिस्तान में पल रहे आतंकी संगठनों और उनके वैश्विक प्रभाव को उजागर किया। उन्होंने देशों से अपील की कि पाकिस्तान को किसी भी तरह की मदद देने से पहले गंभीरता से विचार किया जाए।50 से अधिक लोगों ने "ऑपरेशन सिंदूर" के बाद भारत के राजनयिक प्रयासों के तहत 30 से अधिक देशों का दौरा किया। इन लोगों में संसद के सदस्य, पूर्व राजदूत और पूर्व सरकारी अधिकारी शामिल थे। सात सांसदों ने अपने-अपने समूहों का नेतृत्व किया।ग्रुप 1 का नेतृत्व BJP के बैजयंत पांडा ने किया। यह समूह सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया गया था। ग्रुप 2 का नेतृत्व BJP नेता रविशंकर प्रसाद ने किया। उन्होंने यूके, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ (EU), इटली और डेनमार्क का दौरा किया। JD(U) नेता संजय कुमार झा ने ग्रुप 3 का नेतृत्व किया। यह समूह इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया गणराज्य, जापान और सिंगापुर गया।ग्रुप 4 का नेतृत्व शिवसेना के श्रीकांत एकनाथ शिंदे ने किया। उन्होंने यूएई, लाइबेरिया, कांगो और सिएरा लियोन का दौरा किया। ग्रुप 5 का नेतृत्व कांग्रेस पार्टी के शशि थरूर ने किया। उन्होंने अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राजील और कोलंबिया का दौरा किया। ग्रुप 6 का नेतृत्व DMK की कनिमोझी करुणानिधि ने किया। वह स्पेन, ग्रीस, स्लोवेनिया, लातविया और रूस गईं। ग्रुप 7 का नेतृत्व NCP-SCP की सुप्रिया सुले ने किया। उन्होंने मिस्र, कतर, इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *