आज की ताजा खबर

कौन है संजय वर्मा? राजा रघुवंशी हत्याकांड में हुआ बड़ा खुलासा…

top-news

चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। अब तक जांच में जिस ‘संजय वर्मा’ नाम के युवक की भूमिका को लेकर संदेह जताया जा रहा था, वह दरअसल कोई और नहीं, बल्कि राज कुशवाहा ही निकला – सोनम का असली प्रेमी।जांच में सामने आया है कि राज कुशवाहा, जो कि सोनम का प्रेमी था, उसने खुद को संजय वर्मा के नाम से पेश किया था। दोनों के बीच घंटों की बातचीत होती थी और 234 बार कॉल किए गए थे। True Caller ऐप पर यह नंबर ‘संजय वर्मा’ के नाम से रजिस्टर्ड दिखाया गया था, लेकिन असल में यह नंबर राज कुशवाहा का ही था। पूछताछ में सोनम ने खुद यह बात स्वीकार की कि उसने अपने प्रेमी राज का नंबर ‘संजय वर्मा’ के नाम से सेव किया था ताकि किसी को शक न हो। दोनों के बीच बातचीत रात के समय चलती थी — कई बार रात 12 बजे से लेकर 2 बजे तक फोन पर लंबी बातें होती थीं।जांच एजेंसियों को यह भी पता चला कि राजा रघुवंशी की हत्या के बाद से वह नंबर अचानक बंद हो गया था। इससे पहले तक वह नंबर लगातार ऐक्टिव था और सोनम से नियमित बातचीत करता था। अब जब ये स्पष्ट हो चुका है कि ‘संजय वर्मा’ वास्तव में राज कुशवाहा है, तो पुलिस की जांच इस नए सिरे से तेज हो गई है। इस खुलासे से मामले में राज की संलिप्तता और बढ़ती नजर आ रही है। अब शक की सूई सीधे सोनम और राज कुशवाहा की ओर घूम गई है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *