आज की ताजा खबर

ईरान का इजराइल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला, तेल अवीव में तबाही, अस्पताल को बनाया निशाना

top-news

पश्चिम एशिया में तनाव अब युद्ध की दहलीज पर पहुंच चुका है। ईरान ने बुधवार रात इजराइल के कई शहरों पर एक साथ मिसाइल हमले किए, जिनमें राजधानी तेल अवीव और बीरशेबा के सोरोका अस्पताल को विशेष रूप से निशाना बनाया गया। इजराइल के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, ईरान ने एक साथ 25 मिसाइलें दागी, जिससे पूरे देश में हड़कंप मच गया।

तेल अवीव पर हुए मिसाइल हमले में कई बहुमंजिला इमारतें पूरी तरह से धराशायी हो गईं। रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा और बचाव दल मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे रहे। अब तक दर्जनों लोगों के घायल होने और कई के मारे जाने की खबर है, हालांकि इजराइली प्रशासन ने अभी आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किए हैं।

ईरान की ओर से बीरशेबा के सोरोका मेडिकल सेंटर को भी निशाना बनाया गया, जो दक्षिण इजराइल का एक प्रमुख अस्पताल है। मिसाइल हमले में अस्पताल की कई यूनिट्स क्षतिग्रस्त हो गई हैं। स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, आपातकालीन वार्ड और आईसीयू में भारी नुकसान हुआ है। मेडिकल स्टाफ और मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है। हमले के बाद इजराइल ने अपने पूरे देश में “रेड अलर्ट” जारी कर दिया है और सभी प्रमुख शहरों में डिफेंस सिस्टम को सक्रिय कर दिया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया, “यह हमला सिर्फ इजराइल पर नहीं, मानवता पर है। इसका जवाब दिया जाएगा।”

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *