आज की ताजा खबर

बीते 8 साल में एनकाउंटर में कितने अपराधी मारे गए और घायल हुए? सामने आ गया पूरा डेटा

top-news

उत्तर प्रदेश में साल 2017 में योगी आदित्यनाथ के नेतत्व में भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही पुलिस एनकाउंटर के मामलों में तेजी देखने को मिली है। पुलिस एनकाउंटर में राज्य के कई खतरनाक अपराधी ढ़ेर कर दिए गए और बड़ी संख्या में अपराधी घायल भी हुए हैं। अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने एनकाउंटरों को लेकर महत्वपूर्ण डेटा को शेयर किया है। दी गई जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में बीते 8 वर्षों में कुल 234 खतरनाक अपराधी पुलिस के साथ एनकाउंटर में ढ़ेर कर दिए गए हैं।उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण की ओर से जारी किए गए डेटा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में बीते 8 वर्षों में 234 दुर्दांत अपराधी एनकाउंटर में मारे गए हैं। वहीं, पुलिस के साथ एनकाउंटर में 9,202 अपराधी घायल हुए हैं। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राज्य में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व सरकार ने जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *