आज की ताजा खबर

बिजली संकट को लेकर किसान यूनियन का अनोखा प्रदर्शन

top-news

पनवाड़ी/महोबा। विद्युत आपूर्ति की समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ पंकज तिवारी के नेतृत्व में विद्युत पावर हाउस परिसर में अनोखा धरना प्रदर्शन किया गया। किसानों ने बिजली संकट से जूझ रहे ग्रामीण अंचलों की दुर्दशा पर सरकार और विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन की खास बात यह रही कि यूनियन के कुछ सदस्य सपेरे बनकर बीन बजाते हुए धरना स्थल पर पहुँचे। किसानों ने इसे प्रतीकात्मक प्रदर्शन बताते हुए कहा कि हम बार-बार सरकार और प्रशासन से बिजली आपूर्ति सुधारने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार भैंस के आगे बीन बजाने जैसा व्यवहार कर रही है— न सुन रही है, न ही कोई समाधान कर रही है। प्रदर्शनकारी किसानों ने पनवाड़ी, दननिटिया, मुंग, उड़द दाल, पत्थर वाली चकिया सहित कई क्षेत्रों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन गाँवों में महीनों से बिजली की आपूर्ति बाधित है। किसानों की फसलें सूख रही हैं, ट्यूबवेल ठप पड़े हैं, घरेलू उपभोक्ता भी परेशान हैं। बावजूद इसके विद्युत विभाग और प्रशासन आंख मूंदे बैठा है।किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ पंकज तिवारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बिजली संकट का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो किसान यूनियन व्यापक आंदोलन करने को मजबूर होगा। उन्होंने कहा कि बिजली समस्या के कारण किसान बर्बाद हो रहे हैं। धान, उड़द, मूंग जैसी खरीफ फसलों की बुवाई बिजली न मिलने से रुकी पड़ी है। गांवों में सिंचाई व्यवस्था चरमरा गई है, लेकिन विभाग केवल आश्वासन देकर किसानों को गुमराह कर रहा है। डॉ तिवारी ने प्रशासन पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि पनवाड़ी पावर हाउस से जुड़े तमाम गांवों में 18 से 20 घंटे बिजली गायब रहती है। जहां बिजली आती भी है, वहां वोल्टेज इतना कम होता है कि मोटरें भी नहीं चल पातीं। ऐसे हालात में किसान आखिर फसल कैसे बचाए। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारी किसानों की समस्याओं को नज़रअंदाज कर रहे हैं।किसानों ने पावर हाउस परिसर में मुंग, उड़द, दाल, पत्थर आदि का प्रतीकात्मक प्रदर्शन करते हुए कहा कि ये फसलें बिजली संकट के चलते चौपट हो गई हैं। कई किसानों ने अपने खेतों की सूखती फसलों की तस्वीरें दिखाकर विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए। किसान यूनियन के नेताओं ने स्पष्ट किया कि यदि एक सप्ताह के भीतर विद्युत आपूर्ति में सुधार नहीं किया गया तो तहसील स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक बड़ा आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। धरना स्थल पर किसान यूनियन के जिला व ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी, सैकड़ों की संख्या में किसान तथा क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे। प्रदर्शन के बाद यूनियन पदाधिकारियों ने पनवाड़ी विद्युत उपकेंद्र के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपते हुए शीघ्र कार्यवाही की मांग भी की है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *